नवादा: बिहार के नवादा में तीन सहेलियों की संदिग्ध मौत (Suspicious death of three girls in Nawada) हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है, लेकिन परिवार के लोग थाना पुलिस तक इस बात को लेकर नहीं पहुंचे. वजह क्या रही यह जांच में साफ होगा. अबतक सिर्फ इतनी बात छनकर सामने आ रही है कि जहर खाने से तीनों की मौत हुई. वहीं, एसपी डॉ. गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया है. घटना 12 अगस्त की रात की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: गबन के आरोपी को पुणे पकड़ने गई महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मुजफ्फरपुर लाया गया शव
तीन सहेलियों की एक साथ संदिग्ध मौत: जिले के नगर थाना इलाके के महुली गांव में तीन सहेलियों की एक साथ संदिग्ध मौत हुई है. तीनों महुली गांव के चौहान टोला की निवासी थी. 12 अगस्त की रात की घटना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त की सुबह दो सहेलियां मृत पाईं गईं. तीसरे की मौत इलाज के क्रम में हो गई. तीनों शवों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया. तीनों में दो कुंवारी और एक विवाहित बताई गई हैं. सभी कमजोर तबके से आती थीं.
जहर खाने से खुदकुशी की आशंका: घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है, लेकिन परिवार के लोग थाना पुलिस तक बात को लेकर नहीं पहुंचे. वजह क्या रही यह जांच में साफ होगा. आशंका जताई जा रही है कि जहर खाने से तीनों की मौत (Suicide by consuming poison) हुई. तीनों की मौत और शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने से साक्ष्य काफी हद तक मिट चुका है. 16 अगस्त की देर शाम को बात मीडिया के जरिए सामने आई है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी डॉ. गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Soldier Commits Suicide: सैनिक ने हाथ पर लिखा प्रेमिका के लिए संदेश, फिर खुद को मारी गोली