ETV Bharat / state

नवादा: स्नातक पार्ट थर्ड के नामांकन में परेशानी को लेकर नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन - Protest against college administration

टीएस कॉलेज में पार्ट थर्ड में नामांकन और फॉर्म भरने के दौरान होने वाली परेशानियों से नाराज छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने नवादा-हिसुआ मेन रोड को जाम कर दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

Students and ABVP workers protest against TS college administration in navada
छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:52 PM IST

नवादा (हिसुआ): जिले के टीएस कॉलेज में पार्ट थर्ड का नामांकन और फॉर्म भरे जाने में छात्रों को परेशानी हो रही है. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी ने टीएस कॉलेज के प्राचार्य मेघना प्रसाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

इस मौके पर छात्र नेता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 22 तारीख से पार्ट थर्ड का फॉर्म मगध यूनिवर्सिटी के जरिए भरवाया जा रहा है लेकिन कॉलेज का प्राचार्य पटना में ही रहकर कॉलेज चला रहे हैं. वो सारी जानकारी व्हाट्सएप पर मंगवाते हैं. जिससे सभी छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. वैसे कॉलेज के अन्य कर्मचारियों को कॉलेज प्रशासन के नियमों का कुछ भी अता पता नहीं है. इससे फॉर्म भरने के लिए आने वाले छात्र रोज कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फॉर्म नहीं भरा जा रहा है.

Students and ABVP workers protest against TS college administration in navada
छात्रों और छात्र संगठनों ने किया सड़क जाम

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
कॉलेज प्रशासन के इस व्यवस्था से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने हिसुआ-नवादा रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं सड़क जाम होने पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

Students and ABVP workers protest against TS college administration in navada
छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यवस्था सुदृढ़ करवाने का आश्वासन
सड़क जाम की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार और विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र कॉलेज में शिक्षा के प्रति उदासीनता के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे. काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर जाम हटवाया गया. छात्रों को थाने में बुलाकर कॉलेज प्रबंधन से बातचीत कर व्यवस्था सुदृढ़ करवाने का आश्वासन दिया गया.

नवादा (हिसुआ): जिले के टीएस कॉलेज में पार्ट थर्ड का नामांकन और फॉर्म भरे जाने में छात्रों को परेशानी हो रही है. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी ने टीएस कॉलेज के प्राचार्य मेघना प्रसाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

इस मौके पर छात्र नेता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 22 तारीख से पार्ट थर्ड का फॉर्म मगध यूनिवर्सिटी के जरिए भरवाया जा रहा है लेकिन कॉलेज का प्राचार्य पटना में ही रहकर कॉलेज चला रहे हैं. वो सारी जानकारी व्हाट्सएप पर मंगवाते हैं. जिससे सभी छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. वैसे कॉलेज के अन्य कर्मचारियों को कॉलेज प्रशासन के नियमों का कुछ भी अता पता नहीं है. इससे फॉर्म भरने के लिए आने वाले छात्र रोज कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फॉर्म नहीं भरा जा रहा है.

Students and ABVP workers protest against TS college administration in navada
छात्रों और छात्र संगठनों ने किया सड़क जाम

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
कॉलेज प्रशासन के इस व्यवस्था से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने हिसुआ-नवादा रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं सड़क जाम होने पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

Students and ABVP workers protest against TS college administration in navada
छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यवस्था सुदृढ़ करवाने का आश्वासन
सड़क जाम की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार और विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र कॉलेज में शिक्षा के प्रति उदासीनता के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे. काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर जाम हटवाया गया. छात्रों को थाने में बुलाकर कॉलेज प्रबंधन से बातचीत कर व्यवस्था सुदृढ़ करवाने का आश्वासन दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.