नवादा: जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर हो रही दारोगा लिखित परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार किया. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचे जाने का आरोप वीक्षक पर लगाते हुए जोरदार हंगामा किया. परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पर डीएम, एसपी और डीएसपी सहित कई अधिकारी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे.
परीक्षा दिलवाने का किया प्रयास
परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे अधिकारियों ने नाराज परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर परीक्षा दिलवाने का प्रयास किया. लेकिन, अभ्यर्थी नहीं माने और परीक्षा का विरोध जारी रखा. बता दें कि प्रश्न पत्र लीक होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, किसी के भी मोबाइल में पश्न पत्र की तस्वीर नहीं पाई गई है.
दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.