ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के पास जहरीली शराब से मौत के सबूत, जवाबदेही तय नहीं कर पा रही सरकार? - District administration

नवादा में अब तक 17 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. प्रशासन लगातार पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है. मृतकों के परिजनों के कबूलनामे के बाद भी प्रशासन इसे जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं मान रहा है. हर मौत की वजह को अलग-अलग बताया जा रहा है. पूरे मामले में अब ईटीवी भारत के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं, ये सबूत चीख-चीख कर बता रहे हैं कि किस तरह से नवादा में जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा रखा है. देखिए ये रिपोर्ट.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 11:05 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा के अलग-अलग क्षेत्रों में मौत का मातम जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जहरीली शराब से पिछले तीन से चार दिनों में 17 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. प्रशासन लगातार पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत, जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन

अब तक 17 लोगों की मौत
नवादा में अब तक 17 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. मृतकों के परिजनों के कबूलनामे के बाद भी प्रशासन इसे जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं मान रहा है. हर मौत की वजह को अलग-अलग बताया जा रहा है. पूरे मामले में अब ईटीवी भारत के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं, ये सबूत चीख-चीख कर बता रहे हैं कि किस तरह से नवादा में जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा रखा है.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-2
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-2

शराब से मौत के पुख्ता सबूत
ईटीवी भारत के पास नवादा के सदर अस्पताल के सरकारी दस्तावेज हैं. ये नवादा के सरकारी अस्पताल की पर्ची है, जिस पर मरीज का नाम धर्मेंद्र कुमार लिखा है, जिसकी एक अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर्ची में इलाज करने वाले डॉक्टर ने खुद धर्मेंद्र कुमार की एल्कोहल यानि शराब से मौत होने की पुष्टि की है. क्या इतना सबूत काफी नहीं है, सरकार को आईना दिखाने के लिए.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-3
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-3

मौत के तांडव पर प्रशासन का पर्दा
ये दूसरी पर्ची भी नवादा के सदर अस्पताल की बनी हुई है. जिसमें मरीज का नाम महेश रविदास है. नगर परिषद के सफाई कर्मी महेश रविदास का अभी भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. महेश का इलाज कर रहे डॉक्टर ने पर्ची में बीमार होने की साफ वजह शराब पीना ही बताया है.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-4
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-4

शराब कांड के जिंदा गवाह
ये तीसरी पर्ची सीताराम चौधरी की है. जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आंख खोलने के लिए काफी है कि किस तरह से मौत के तांडव पर प्रशासन पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. वहीं, चौथी पर्ची चमारी चौधरी नाम के मरीज की है, जो 31 मार्च को शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. चमारी चौधरी की आंखों की रौशनी जा चुकी है. जो अब जहरीली शराब कांड के खुद जिंदा गवाह हैं.

देखिए ये रिपोर्ट

अपनी कुर्सी बचाने में जुटे सभी
इस बयान के बाद कोई संदेह की गुंजाइश नहीं बचती है. सभी अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. जिले में कलेक्टर और एसपी जहरीली शराब से हो रही मौतों पर पर्दा डाल रहे हैं. सियासतदां अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने में जुटा है. लेकिन, उनका क्या कसूर जिनके घर के चिराग बुझ गए? इन सभी सबूतों का जवाब जिम्मेदारों को देना होगा.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मौत मामले पर बोले DM-SP- शराब से मौत की पुष्टि नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़ें- नवादा में 16 की मौत के बाद अब 17वां मरीज हुआ पटना रेफर, डॉक्टर ने की अल्कोहल की पुष्टि

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

ये भी पढ़ें- नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

नवादा: बिहार के नवादा के अलग-अलग क्षेत्रों में मौत का मातम जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जहरीली शराब से पिछले तीन से चार दिनों में 17 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. प्रशासन लगातार पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत, जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन

अब तक 17 लोगों की मौत
नवादा में अब तक 17 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. मृतकों के परिजनों के कबूलनामे के बाद भी प्रशासन इसे जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं मान रहा है. हर मौत की वजह को अलग-अलग बताया जा रहा है. पूरे मामले में अब ईटीवी भारत के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं, ये सबूत चीख-चीख कर बता रहे हैं कि किस तरह से नवादा में जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा रखा है.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-2
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-2

शराब से मौत के पुख्ता सबूत
ईटीवी भारत के पास नवादा के सदर अस्पताल के सरकारी दस्तावेज हैं. ये नवादा के सरकारी अस्पताल की पर्ची है, जिस पर मरीज का नाम धर्मेंद्र कुमार लिखा है, जिसकी एक अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर्ची में इलाज करने वाले डॉक्टर ने खुद धर्मेंद्र कुमार की एल्कोहल यानि शराब से मौत होने की पुष्टि की है. क्या इतना सबूत काफी नहीं है, सरकार को आईना दिखाने के लिए.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-3
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-3

मौत के तांडव पर प्रशासन का पर्दा
ये दूसरी पर्ची भी नवादा के सदर अस्पताल की बनी हुई है. जिसमें मरीज का नाम महेश रविदास है. नगर परिषद के सफाई कर्मी महेश रविदास का अभी भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. महेश का इलाज कर रहे डॉक्टर ने पर्ची में बीमार होने की साफ वजह शराब पीना ही बताया है.

जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-4
जहरीली शराब कांड: सबूत नंबर-4

शराब कांड के जिंदा गवाह
ये तीसरी पर्ची सीताराम चौधरी की है. जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आंख खोलने के लिए काफी है कि किस तरह से मौत के तांडव पर प्रशासन पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. वहीं, चौथी पर्ची चमारी चौधरी नाम के मरीज की है, जो 31 मार्च को शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. चमारी चौधरी की आंखों की रौशनी जा चुकी है. जो अब जहरीली शराब कांड के खुद जिंदा गवाह हैं.

देखिए ये रिपोर्ट

अपनी कुर्सी बचाने में जुटे सभी
इस बयान के बाद कोई संदेह की गुंजाइश नहीं बचती है. सभी अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. जिले में कलेक्टर और एसपी जहरीली शराब से हो रही मौतों पर पर्दा डाल रहे हैं. सियासतदां अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने में जुटा है. लेकिन, उनका क्या कसूर जिनके घर के चिराग बुझ गए? इन सभी सबूतों का जवाब जिम्मेदारों को देना होगा.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मौत मामले पर बोले DM-SP- शराब से मौत की पुष्टि नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़ें- नवादा में 16 की मौत के बाद अब 17वां मरीज हुआ पटना रेफर, डॉक्टर ने की अल्कोहल की पुष्टि

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

ये भी पढ़ें- नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

Last Updated : Apr 3, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.