नवादा (कौआकोल): 16 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में धरना देकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सेविकाओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार उनलोगों के साथ भेदभाव कर रही है.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि सरकार उन्हें एक मजदूर से भी कम वेतन देकर उनका हकमारी कर रही है. जिससे नाराज सेविकाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. सेविकाओं ने कहा कि सरकार मानदेय में थोड़ी बहुत राशि बढ़ोतरी कर हमलोगों को अपमानित कर रही है.
पोषण मेला बहिष्कार करने का फैसला
मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष उषा कुमारी, सीमा कुमारी, माला सिन्हा, नंदनी कुमारी, अनिता शर्मा, गीता सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. सेविकाओं ने पोषण मेला का भी बहिष्कार करने की बात कही है.