ETV Bharat / state

नवादा: नेशनल वाटर मिशन के तहत जल संचयन में बेहतर कार्य के लिए खिलाड़ी सम्मानित - Mevalal Football Club Hisua

गायत्री मंदिर परिसर में मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ की ओर जल संचय के लिए बेहतर कार्य करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक और स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया.

Sportsperson honored for better work in water harvesting under National Water Mission
Sportsperson honored for better work in water harvesting under National Water Mission
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:40 PM IST

नवादा: सिटी मार्केट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ की ओर नेशनल वाटर मिशन के तहत जल संचय में बेहतर कार्य करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के संदेश को गीत कविता और भाषण के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

इस कार्यक्रम में स्लोगन "करेंगे हम जल का संचय अब है बस यही निश्चय", "आओ जल बचाएं भारत को खुशहाल बनाएं", " जल संचयन की करो तैयारी होने वाली है वर्षा भारी "," जन-जन ने यह ठाना है अब जल को बचाना है", " जल को बचाएंगे सबको जल- संरक्षण का महत्व समझाएंगे" सहित कई अन्य स्लोगनों से लोगों को जल की जरूरत और जीवन में इसके फायदे के बारे में बताया गया.

Sportsperson honored for better work in water harvesting under National Water Mission
सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जल संरक्षण के बताए गए फायदे

इसके अलावा कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के फायदे और इसके बर्बादी पर होने वाले नुकसान के बारे में नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाया. वहीं, इस सम्मान समारोह में कई नामचीन लोग शामिल रहे.

नवादा: सिटी मार्केट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ की ओर नेशनल वाटर मिशन के तहत जल संचय में बेहतर कार्य करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के संदेश को गीत कविता और भाषण के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

इस कार्यक्रम में स्लोगन "करेंगे हम जल का संचय अब है बस यही निश्चय", "आओ जल बचाएं भारत को खुशहाल बनाएं", " जल संचयन की करो तैयारी होने वाली है वर्षा भारी "," जन-जन ने यह ठाना है अब जल को बचाना है", " जल को बचाएंगे सबको जल- संरक्षण का महत्व समझाएंगे" सहित कई अन्य स्लोगनों से लोगों को जल की जरूरत और जीवन में इसके फायदे के बारे में बताया गया.

Sportsperson honored for better work in water harvesting under National Water Mission
सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जल संरक्षण के बताए गए फायदे

इसके अलावा कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के फायदे और इसके बर्बादी पर होने वाले नुकसान के बारे में नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाया. वहीं, इस सम्मान समारोह में कई नामचीन लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.