नवादा: सिटी मार्केट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ की ओर नेशनल वाटर मिशन के तहत जल संचय में बेहतर कार्य करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के संदेश को गीत कविता और भाषण के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
इस कार्यक्रम में स्लोगन "करेंगे हम जल का संचय अब है बस यही निश्चय", "आओ जल बचाएं भारत को खुशहाल बनाएं", " जल संचयन की करो तैयारी होने वाली है वर्षा भारी "," जन-जन ने यह ठाना है अब जल को बचाना है", " जल को बचाएंगे सबको जल- संरक्षण का महत्व समझाएंगे" सहित कई अन्य स्लोगनों से लोगों को जल की जरूरत और जीवन में इसके फायदे के बारे में बताया गया.
जल संरक्षण के बताए गए फायदे
इसके अलावा कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने जल संरक्षण के फायदे और इसके बर्बादी पर होने वाले नुकसान के बारे में नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाया. वहीं, इस सम्मान समारोह में कई नामचीन लोग शामिल रहे.