नवादा: बिहार से बाहर अन्य राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिकों को बिहार लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में नवादा में भी श्रमिकों की घर वापसी हुई है. प्रवासी मजदूर त्रिपुरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चलकर दूसरी बार वाया किउल होते हुए नवादा पहुंचने वाले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
गौरतलब है कि स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं हो, इसलिए एएसपी कुमार आलोक और सदर एसडीओ विजय कुमार झा दलबल के साथ स्टेशन परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और रेलकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया.
मुख्य द्वार को गुब्बारे से सजाया गया
बता दें कि, त्रिपुरा से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन दूसरी बार नवादा के प्रवासियों को लेकर आ रही है. इस बार करीब 559 श्रमिकों की घर वापसी हो रही है. इसलिए प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्थाएं की गई है. वहीं, रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को गुब्बारे से भी सजाया गया है.
निर्धारित समय से 7 घंटे लेट है ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 7 घंटे की देरी से चल रही है. जिसकी पहुंचने की संभावना 12 बजे तक है. हालांकि, पिछले बार जब त्रिपुरा से श्रमिकों को लेकर ट्रेन नवादा आई थी, तब उस वक्त भी अपने निर्धारित समय से काफी देर बाद देर रात ढाई बजे पहुंची थी.