नवादा: नरहट प्रखंड में रविवार को पुनौल पंचायत अंतर्गत पांडेचक गांव में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण अंतर्गत मृदा नमूना संग्रह की शुरुआत की गई. इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों के मिट्टी की उर्वरा क्षमता को संतुलित करने के लिए मिट्टी संग्रह की विधि के बारे बताया गया. साथ ही संतुलित उर्वरक प्रयोग के लिए विस्तार प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण शिविर आयोजित
प्रशिक्षण में किसानों की लागत कम कर उपज को बढ़ाने के लिए कई जानकारियां दी गई. मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए किसानों के बीच मिट्टी में कौन से तत्व की कमी है. इसकी प्रति जरूरत करने के लिए मिट्टी जांच का भी प्रशिक्षण दिया गया. इस गांव में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर किसानों को मिट्टी जांच सैंपल देने और अन्य बातों की जानकारी दी गई.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवनाथ केसरवानी, कृषि समन्वयक रंधीर राम और किसान सलाहकार रवि कुमार पासवान ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर किसान पिंटू कुमार, सहदेव यादव, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार और धनेश्वर यादव सहित कई किसान मौजूद रहे.