नवादा: जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत छोटा शेखपुरा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. यह गांव में समाजसेवी कमरुद्दीन सदर साहिब के बेटे जफरुल इस्लाम ने किया. इस दौरान दर्जनों असहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
लॉकडाउन में बिगड़ी दैनिक मजदूरों की स्थिति
समाजसेवी कमरुद्दीन सदर साहिब ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गई है. गरीबों को कपड़े की कमी थी. लॉकडाउन की वजह से दैनिक मजदूरों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. ठंड के कारण परिवार के बुजुर्ग और बच्चे परेशान थे. मैंने कंबल वितरण किया और अन्य समाजसेवियों से भी ऐसे कार्य करने का आग्रह किया.
पुण्य का काम है गरीबों की सेवा
कमरुद्दीन सदर साहिब ने कहा कि अगर सभी समाजसेवी असहाय परिवार की मदद के लिए आगे आते हैं तो गरीबों का भला हो जाएगा. गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इनके इस प्रेरक कार्य को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा. इस मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शहनवाज अली, सोहेल वारसी, फिरोज, मोबिन आदि लोग मौजूद रहे.