नवादा: जिले से सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. पांडेगंगोट के सिंघना गांव में मुखिया ने मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. जिसका विडियो बनाकर वहां पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील करते आ रहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लेकिन जनप्रतिनिधि ही सरकार गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है.
अनलॉक में दी जा रही है रियायतें
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. लेकिन अब अनलॉक में रियायतें भी दी जा रही है. लोगों को गृह मंत्रालय से जारी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें लोगों को मास्क लगाने, सैनीटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.