नवादा: जिले के सदर अस्पताल स्थिति एसएनसीयू वार्ड में पिछले 72 घंटों से ताला लटका है. यहां नवजातों का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिछले तीन दिन से वार्ड में ताला लटका देख परिजन निराश होकर लौट रहे हैं. बता दें कि सोमवार देर रात से ही चेंज ओवर स्विच खराब हो जाने की वजह से यह ठप पड़ा है.
पिछले 72 घंटों से लटका है ताला
एसएनसीयू वार्ड बंद होने से गरीब तबके के लोगों पर काफी असर पड़ा है. पैसों के अभाव में वो अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते हैं. ऐसे में बच्चे को गोद में लिए परिजन एसएनसीयू वार्ड का ताला खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड के मशीनों में कुछ तकनीकी खामियां आ गई थी. जो पार्ट्स खराब हुए थे वो यहां उपलब्ध नहीं थे. मामला संज्ञान में आते ही पटना स्टॉक से पार्ट्स मंगाए गए. आज सुबह से मशीन ठीक कर चालू कर दिया गया है.
नवजात को गोद में लिए इंतजार कर रहे परिजन
सिविल सर्जन मशीन ठीक होने की बात तो कह गए. लेकिन जब वो खुद निरीक्षण करने गये तो देखा कि एसएनसीयू वार्ड अभी भी बंद है. परिजन नवजात को गोद में लिए गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. गेट जल्द खुलने का आश्वासन देकर उन्हें और इंतजार करने के लिए कहा गया.