नवादा: जिले के मेसकौर थानाक्षेत्र अंतर्गत पवई गांव में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव (SHO Dharmendra Yadav) के निर्देश जारी किया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पवई मुख्य सड़क मार्ग के बडोसर मोड़ के पास 15 लीटर 750 एमएल की बोतल में विदेशी और 50 लीटर देसी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्कर को दबोचने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-नवादा पुलिस ने की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, तस्कर हुए फरार
कहां का है तस्कर: बता दें कि शराब तस्कर की पहचान गया जिले के अंतर्गत गुरपा ओपी क्षेत्र के निवासी रामस्वरूप प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार धंधेबाज रंजीत कुमार के पास से ग्लैमर मोटरसाइकिल मिली है. वह मोटरसाइकिल के जरिए शराब तस्करी करने जा रहा था लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई. दो पहिया वाहन पर 375 एमएल के 20 पीस एक ब्रांड और दूसरे ब्रांड के 750 एमएल के 10 पीस विदेशी शराब को बरामद किया गया है.
मौके से भागा एक तस्कर: वहीं एक धंधेबाज जो मोटरसाइकिल पर 50 लीटर देसी शराब लेकर जा रहा था, पुलिस वाहन को देखते ही मोटरसाकिल छोड़ मौके से भागने में सफल रहा. इस मोटरसाइकिल को मेसकौर थाने में बरामद कर रख लिया गया है. मेसकौर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बरामद कुल 15 लीटर 750एमएल विदेशी शराब और 50 लीटर देसी शराब को मेसकौर थाना में रखा गया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है जिसमें कुल 15 लीटर 750 एमएल विदेशी शराब और 50 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है. इस शराब को मेसकौर थाना में रखा गया है."-धर्मेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष
बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी है. बावजूद इसके राज्यभर में धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जाती है. इस वजह से कई बार छपरा जहरीली शराबकांड जेसे मामले सामने आते हैं. बावजूद इसके तस्कर बाज नहीं आते हैं.