ETV Bharat / state

नवादा: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन, DM ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:52 PM IST

नवादा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने सकारात्मक पत्रकारिता के साथ काम कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.

nawada
राष्ट्रीय प्रेस दिवस

नवादा: नगर के प्रेस भवन में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा और जिले के वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन सिंह रत्नाकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सृजन आर्ट्स के बाल कलाकारों ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया.

योगदान पर चर्चा
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोविड-19 में मीडियाकर्मियों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में डीएम यशपाल मीणा ने कोविड-19 के दौरान मीडियाकर्मियों की भूमिका और इनके योगदान पर चर्चा करते हुए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.

माला पहना कर स्वागत
डीएम ने कहा कि इसके पूर्व में अन्य विभाग में कार्यरत था. वहां मुझे मीडियाकर्मियों से ज्यादा तालुकात नहीं रहता था. लेकिन नवादा में आने के बाद मीडिया से हमेशा रू-ब-रू होकर सरकार के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा के साथ कोविड-19 में दिए गए निर्देशों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सका है. उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उपस्थित पत्रकारों को माला पहना कर उनका स्वागत किया.

आगे बढ़ने की शुभकामनाएं
डीएम ने सकारात्मक पत्रकारिता के साथ काम कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकर रामरतन सिंह रत्नाकर ने पत्रकारिता विषय पर गम्भीर बातों से अवगत कराया. डीएम यशपाल मीणा ने उन्हें शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी
एसडीओ उमेश भारती ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि हमलोग मीडिया के माध्यम से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूरा करने का काम करते हैं. उन्होंने पत्रकारों को सहयोग करने का वचन भी दिया.

कमियों को दूर करने का आग्रह
पत्रकार मनमोहन कृष्ण ने कोविड 19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कमियों को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कोरोना वारियर्स को सम्मान देने की मांग की. सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कोविड-19 महामारी के बारे में नवादा जिले की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया.

आम लोगों पर असर
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी ने सच्ची पत्रकारिता और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से वैसे लोगों को लाभ दिलाने पर बल दिया, जो कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 1967 में भी अकाल जैसी भयानक आपदा आयी थी. जिसका असर अगले वर्ष आम लोगों पर पड़ा था. उसी प्रकार कोविड-19 का इम्पैक्ट अगले वर्ष अवश्य पड़ने की संभावना हो सकती है.

कई लोग रहे मौजूद
समारोह में पत्रकार मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार आदि पत्रकारों ने भी उपस्थित पत्रकारों के बीच पत्रकारिता धर्म का पालन करने पर बल दिया. समारोह का संचालन सृजन आर्ट्स के निदेशक विजय शंकर पाठक ने किया. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर पत्रकार अनिल विशाल, राहुल रॉय, अमृत बाबू, विकाश कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.

नवादा: नगर के प्रेस भवन में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा और जिले के वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन सिंह रत्नाकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सृजन आर्ट्स के बाल कलाकारों ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया.

योगदान पर चर्चा
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोविड-19 में मीडियाकर्मियों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में डीएम यशपाल मीणा ने कोविड-19 के दौरान मीडियाकर्मियों की भूमिका और इनके योगदान पर चर्चा करते हुए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.

माला पहना कर स्वागत
डीएम ने कहा कि इसके पूर्व में अन्य विभाग में कार्यरत था. वहां मुझे मीडियाकर्मियों से ज्यादा तालुकात नहीं रहता था. लेकिन नवादा में आने के बाद मीडिया से हमेशा रू-ब-रू होकर सरकार के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा के साथ कोविड-19 में दिए गए निर्देशों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सका है. उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उपस्थित पत्रकारों को माला पहना कर उनका स्वागत किया.

आगे बढ़ने की शुभकामनाएं
डीएम ने सकारात्मक पत्रकारिता के साथ काम कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकर रामरतन सिंह रत्नाकर ने पत्रकारिता विषय पर गम्भीर बातों से अवगत कराया. डीएम यशपाल मीणा ने उन्हें शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी
एसडीओ उमेश भारती ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि हमलोग मीडिया के माध्यम से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूरा करने का काम करते हैं. उन्होंने पत्रकारों को सहयोग करने का वचन भी दिया.

कमियों को दूर करने का आग्रह
पत्रकार मनमोहन कृष्ण ने कोविड 19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कमियों को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कोरोना वारियर्स को सम्मान देने की मांग की. सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कोविड-19 महामारी के बारे में नवादा जिले की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया.

आम लोगों पर असर
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी ने सच्ची पत्रकारिता और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से वैसे लोगों को लाभ दिलाने पर बल दिया, जो कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 1967 में भी अकाल जैसी भयानक आपदा आयी थी. जिसका असर अगले वर्ष आम लोगों पर पड़ा था. उसी प्रकार कोविड-19 का इम्पैक्ट अगले वर्ष अवश्य पड़ने की संभावना हो सकती है.

कई लोग रहे मौजूद
समारोह में पत्रकार मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार आदि पत्रकारों ने भी उपस्थित पत्रकारों के बीच पत्रकारिता धर्म का पालन करने पर बल दिया. समारोह का संचालन सृजन आर्ट्स के निदेशक विजय शंकर पाठक ने किया. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर पत्रकार अनिल विशाल, राहुल रॉय, अमृत बाबू, विकाश कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.