नवादा: बिहार में धड़ल्ले से अवैध ई टिकट का गोरखधंधा ( Illegal E-Ticket Case In Nawada) जारी है. इसपर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के वारसलीगंज नगर क्षेत्र से सामने आया है. दो कैफे पर पुलिस ने छापेमारी की. दोनों कैफे के मालिकों पर अवैध ई टिकट बनाने का आरोप है.
पढ़ें- मोतिहारीः RPF ने कार्रवाई करते हुए रेलवे टिकट का अवैध धंधा करने वाले को किया गिरफ्तार
रेल टिकट की कालाबाजारी: दोनों कैफे में छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम को कोई ठोस सबूत नहीं मिला. आरोपी के विरुद्ध यह आरोप है कि फेक आईडी एवं स्पेशल ऐप से तत्काल टिकट बनाकर भेजा करता था. एक टिकट पर 15 सौ से लेकर 2 हजार तक अतिरिक्त पैसे लेकर टिकट की कालाबाजारी की जाती थी. पर्सनल यूजर से रोजाना बड़ी संख्या में टिकट निकाली जाती थी.
RPF का छापा: आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को वारसलीगंज बाजार के स्टेशन रोड स्थित जय माता दी इंटरनेट राजू, उत्तर बाजार स्थित सहज वसुधा केंद्र सरोज के दुकान में छापेमारी कर आरोपी का लैपटॉप खंगाला. मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. उसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली. आरोपियों के घरों में जाकर तहकीकात की गई लेकिन फर्जी आईडी और स्पेशल ऐप से टिकट काटने वाला लैपटॉप गायब मिला. इन लोगों पर आरोप है कि घर में फर्जी आईडी एवं स्पेशल ऐप से तत्काल टिकट निकाल कर फर्जी कमायी किया करते थे.