नवादा: जिले के रजौली शहर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा लगता है चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि वो आए दिन नई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस चाह कर भी चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही है.
होटल आनंद बिहार को चोरों ने बनाया निशाना
बीती रात चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बना कर लाखों का माल साफ कर दिया था. गुरुवार की रात को भी चोरों ने पुरानी बस स्टैंड पर स्थित होटल आनंद बिहार को निशाना बनाया.
थाली-कटोरा भी लेकर चले गए चोर
होटल संचालक ने कहा कि रात में होटल बंद कर बाजार स्थित घर गए थे. सुबह जब साढ़े चार बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दुकान के बाहर और अंदर दोनों का ताला गायब है और दुकान खुली है. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब है. चोरी किए गए सामानों में 12 सौ रुपये नकदी समेत गैस चूल्हा एवं दो गैस टंकी, ताजे और पुराने सभी मिठाई, बर्तनों में पांच कड़ाही, 4 टब, डब्बू छोलनी सभी थाली कटोरा सब चोरी कर ली गई है. दुकानदार ने बताया कि कर्ज लेकर न्यू इनवर्टर एवं बैट्री अभी दो दिन पहले दुकान में लगाए थे. उसे भी चोरों ने नहीं छोड़ा.
करीब एक लाख तक की चोरी
सूचना पर एएसआई उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की. दुकानदार ने चोरी की घटना की जानकारी रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. दुकानदार ने कहा कि लगभग एक लाख रुपये की चोरी हुई है, जिसके कारण हम परिवार समेत भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं.
लगातार बढ़ता जा रहा है चोरी का आतंक
पिछले 3 माह से शहर के कई इलाके चोरों से आतंकित हैं. घर-दुकान के अलावे आम लोग तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सुरक्षा के तमाम दावों, गश्ती दल, इसके बाद भी पुलिस चोरी रोकने में पुलिस विफल हो रही है. पिछले कुछ महीनों से चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटना को अंजाम देकर गायब हैं.