नवादा: बिहार के नवादा में आरजेडी के मंत्री और विधायक के बीच जमकर बवाल हुआ. नवादा के सर्किट हाउस में जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ (Minister Samir Kumar Mahaseth) की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक चल रही थी. बाहर नवादा की विधायक विभा देवी मंत्री से मिलने के लिए खड़ीं थीं, लेकिन इंतजार की घड़ियां लंबी होती चली गई. उसके बाद तो विभा देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर में संजय जायसवाल के सामने BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रत्याशी बेबी कुमारी का किया विरोध
राजद विधायक विभा देवी का फूटा गुस्सा: बताया जाता है कि प्रभारी बनने के बाद मंत्री पहली बार नवादा दौरे पर आए थे. मंत्री और वह भी राजद कोटे के थे. ऐसे में नवादा विधायक विभा देवी अपने भतीजे एमएलसी अशोक यादव और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री से मिलने और स्वागत करने परिसदन पहुंचीं थीं. मंत्री आए तो परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक में चले गए. इंतजार की घड़ियां लंबी होती चली जा रही थी. विधायक का धैर्य जवाब दे गया. वह बिफर गईं और मीटिंग हॉल में प्रवेश कर मंत्री के सामने ही अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने लगीं. विधायक अपनी उपेक्षा से खासी नाराज थीं. गुस्से में लाल पीली होती विधायक ने सभी को झाड़ लगाई.
विधायक का गुस्सा देख भागे अधिकारी: मौके की नजाकत को देखते हुए डीएम सहित तमाम अधिकारी वहां से खिसक गए. विधायक ने डीएम उदिता सिंह को ज्यादा टारगेट किया. बाद में मंत्री ने विधायक का गुस्सा यह कहकर शांत कराया कि अगली बार आयेंगे तो भोजन उनके यहां ही होगा. तबतक, विधायक भी कुछ नरम पड़ गई थीं. उन्होंने कहा कि मंत्री जी से कोई शिकायत नहीं है. डीएम द्वारा सब गड़बड़ी की गई है. उन्होंने हमलोगों को देखकर दरवाजा बंद करा दिया.
"इस पूरे मामले में मंत्री जी की कोई गलती नहीं है. डीएम ने गड़बड़ी की है. डीएम ने हमें देखकर दरवाजा बंद कर दिया."- विभा देवी, आरजेडी विधायक
'बोले महासेठ- कोई नाराजगी नहीं': इस प्रसंग पर जब मीडिया वालों ने मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विधायक जी की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने बात को मोड़ते हुए कहा की विपक्ष सरकार को जंगल राज बता रही है. ऐसा है क्या? जिस दिन हम लोगों ने शपथ लिया, उसी दिन से जंगलराज कहा जा रहा है. एक दिन में जंगल राज थोड़े ही आ जाता है. विवाद से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार का भविष्य बनाना है. बेहतर चीजों को दिखाइए.