नवादा: बिहार के नवादा में रविवार की देर रात डीएम के आश्वासन के बाद आरजेडी विधायक विभा देवी ने धरना समाप्त कर दिया है. दरअसल वे दो दिनों से समाहरणालय में जन वितरण (RJD strike ends in Nawada) प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रही थीं. जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी अमरीश राहुल रविवार को धरनास्थल पर पहुंचकर विधायक से बात की. डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच कमेटी के गठन के बाद रविवार की देर-रात धरना समाप्त कर दी गई.
ये भी पढ़ें : Garib Sampark Yatra in Nawada : जीतन राम मांझी बोले- श्रीबाबू को मिलना चाहिए 'भारत रत्न'
विधायक ने डीएम को ही बुलाया घटनास्थल पर: डीएम उदिता सिंह और एसपी अमरीश राहुल रविवार की रात्रि 10:00 बजे समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में धरना पर बैठे विधायक को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. लेकिन विधायक डीएम के बुलावे पर उनके पास नहीं गयीं. उन्होंने डीएम को धरनास्थल पर ही आने की बात कही. जिस पर डीएम-एसपी धरना स्थल पर पहुंचकर विधायक से बात की. डीएम ने साफ तौर पर कहा मैंने आप की मांग के अनुसार जांच कमेटी का गठन कर दिया है.
"किसी को भी व्यवस्था से शिकायत है. वह निश्चित तौर पर अपनी बात को रख सकते हैं. उस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. मैं निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध हूं. जो भी भ्रष्टाचार में शामिल है. उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए." - उदिता सिंह, जिलाधिकारी
जिला प्रशासन शीघ्र टोल फ्री नंबर जारी करेगी: डीएम ने कहा कि अगर किसी सदस्य पर आपत्ति है तो निश्चित तौर पर दूसरे सदस्य को जांच कमेटी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसके विरुद्ध भी गलत करने की सबूत आएगी. उसके विरुद्ध कार्रवाई हो जाएगी. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिला प्रशासन शीघ्र टोल फ्री नंबर जारी कर रही है. इस नंबर पर जिस भी गरीब को कम अनाज मिलता है. वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.