नवादा: बिहार के नवादा जिले में राजद (Celebration In Nawada ) के नेताओं के द्वारा सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन इंट्री होने पर जमकर आतिशबाजी की गई है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ देखने के बाद नवादा में कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का दामन (Nitish Kumar Joined The Grand Alliance) थाम लिया है. इस बड़े परिवर्तन ने सियासी हलचल को एक नया मोड़ दे दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश, दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण
कार्यकर्ताओं के बीच दिखा खुशी का माहौल: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल को अपना इस्तीफा देकर (Nitish Kumar Submits Resignation To Governor ) महागठबंधन के साथ सरकार बनाने की घोषणा के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं है. जिले में राजद कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला है. राजद कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर जमकर खुशियां मनाई है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी. सद्भावना चौक स्थित जिला राजद कार्यालय में कार्यकर्ता सियासी बदलाव को लेकर पल-पल की खबर जानने के लिए उत्सुक दिखे. शाम होते ही जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस्तीफा देने की सूचना आई, लोग झूमने लगे.
अब बिहार में राजद महागठबंधन में मुख्यमंत्री के शामिल होने के साथ ही महागठबंधन की सरकार बनना तय माना जा रहा है. जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा रेणु सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस बड़ी परिवर्तन का जश्न मनाते नजर आये. जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि बिहार में महागठंधन की सरकार बनती है तो एक नया परिवर्तन देखेने को मिलेगा.
ए-टू-जेड के साथ काम होगा: वहीं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रेणु सिंह ने कहा कि राजद अब नया बिहार बनाएगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal led by Tejashwi Yadav) अब ए-टू-जेड के साथ काम करेगा. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार में विकास का कार्य करेंगे. मौके पर नई सरकार को बधाई देने वालों में छात्र संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल राय, जिला मीडिया प्रभारी नीतीन राज यादव, तथा रणविजय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दूसरी खेमे में राजद विधायक खेमे में नवादा राजद विधायक विभा देवी (RJD MLA Vibha Devi Nawada) के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे छोड़े और मिठाईयां बांटी. सिविल कोर्ट के पास पूर्व राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने इस परिर्वतन को बिहार का शुभ संकेत बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एनडीए के निरंकुश शासन का अंत हो गया और महगठबंधन की लोकप्रिय सरकार पुनः आ गई है.
ये भी पढ़ें: बोले नीतीश कुमार- 'हम कोई गड़बड़, कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते हैं'