ETV Bharat / state

दो साल की बच्ची को चुरा कर झारखंड से बिहार भाग रहा था चोर

रांची पुलिस ने एक बच्चा चोर को गिरफ्तार किया(Ranchi police arrested child thief) है. चोर दो साल की एक मासूम बच्ची को लेकर भाग रहा था. वो बिहार के नवादा (Nawada Crime News ) का रहने वाला है.

रांची
दो साल की बच्ची को चुरा कर झारखंड से बिहार भाग रहा था चोर
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:51 PM IST

नवादा/रांचीः राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को यह जानकारी मिली कि अरगोड़ा इलाके से एक दो साल की मासूम बच्ची अगवा (Child Kidnap In Ranchi ) कर ली गई है. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस का बेहतरीन प्रयोग कर बच्ची को एक घंटे के भीतर बरामद कर लिया. वहीं बच्ची को गायब करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा(Ranchi police arrested child thief).

ये भी पढ़ेंः दस हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन म्यूटेशन के लिए मांग रहा था घूस

क्या है पूरा मामलाः शुक्रवार की दोपहर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को फोन पर यह जानकारी दी गई कि अरगोड़ा इलाके के ढेला टोली से दो साल की मासूम बच्ची रिधिका को अगवा कर लिया गया है. मासूम रिधिका के पिता रणधीर कुमार मंडल अपने पड़ोसियो के साथ अरगोड़ा थाना पहुंचे. जानकारी मिलने पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए अरगोड़ा पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.

शहर के सभी थानों में रिधिका की तस्वीर भेज कर सबसे पहले उसकी तलाश शुरू की गई. स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. इसी बीच ढेला टोली के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति के द्वारा बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा गया. पहचान कराने पर वह बच्ची के पड़ोस में ही रहने वाला युवक शंभू शरण शर्मा निकला. आनन-फानन में पुलिस की टीम जब शंभू शरण शर्मा के घर पहुंची तब वह भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं उसने अपने घर के कमरे में मासूम बच्ची को छुपा कर रखा था जहां से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

बच्चो को कैंची दिखा डरायाः मोहल्ले के कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जो दिखने में पतला दुबला था वह रिधिका को अपने साथ लेकर जा रहा था. जब बच्चों ने उससे पूछा कि वह रिधिका को कहां लेकर जा रहा है तो उसने अपने हाथ में लिए बड़े कैंची को दिखा कर उन्हें धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो इसी कैंची से काट डालेगा.

मौका देख उठा लिया बच्ची कोः गिरफ्तार आरोपी शंभू शरण बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है. वह कई दिनों से ताक में था कि बच्ची को उठा सके. शुक्रवार की दोपहर जब बच्ची घर से बाहर खेल रही थी उस दौरान उसे मौका मिला और उसने बच्ची को उठा लिया और अपने घर में ले जाकर छुपा दिया.

पुलिस एक्टिव नहीं होती तो गायब हो जाती बच्चीः अगर सही समय पर अरगोड़ा पुलिस एक्टिव होकर काम नहीं करती तो बच्ची को बरामद करना बेहद मुश्किल भरा काम होता. क्योंकि आरोपी उसे लेकर नवादा भागने वाला था. गिरफ्तार आरोपी भागने की पूरी तैयारी कर चुका था, उसने नवादा जाने के लिए बस में टिकट भी बुक करवा ली थी.

यौन शक्ति की दवा बेचता है आरोपीः पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह नवादा से आकर रांची में किराए के मकान में रहा करता था और यहां टेंट लगाकर यौन शक्ति बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटी बेचा करता था.

बेचने के इरादे से उठाया थाः अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक यह जानकारी मिली है कि वह बच्ची को ले जाकर बिहार में बेच देता. पुलिस को आशंका है कि इस काम में कुछ और लोग भी शामिल हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मां बाप को सौंपी गई बच्चीः बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया. पुलिस की कार्रवाई से मां-बाप बेहद संतुष्ट दिखे. दोनों ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया और साथ ही खूब सारा आशीर्वाद भी.

नवादा/रांचीः राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को यह जानकारी मिली कि अरगोड़ा इलाके से एक दो साल की मासूम बच्ची अगवा (Child Kidnap In Ranchi ) कर ली गई है. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस का बेहतरीन प्रयोग कर बच्ची को एक घंटे के भीतर बरामद कर लिया. वहीं बच्ची को गायब करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा(Ranchi police arrested child thief).

ये भी पढ़ेंः दस हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन म्यूटेशन के लिए मांग रहा था घूस

क्या है पूरा मामलाः शुक्रवार की दोपहर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को फोन पर यह जानकारी दी गई कि अरगोड़ा इलाके के ढेला टोली से दो साल की मासूम बच्ची रिधिका को अगवा कर लिया गया है. मासूम रिधिका के पिता रणधीर कुमार मंडल अपने पड़ोसियो के साथ अरगोड़ा थाना पहुंचे. जानकारी मिलने पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए अरगोड़ा पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.

शहर के सभी थानों में रिधिका की तस्वीर भेज कर सबसे पहले उसकी तलाश शुरू की गई. स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. इसी बीच ढेला टोली के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति के द्वारा बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा गया. पहचान कराने पर वह बच्ची के पड़ोस में ही रहने वाला युवक शंभू शरण शर्मा निकला. आनन-फानन में पुलिस की टीम जब शंभू शरण शर्मा के घर पहुंची तब वह भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं उसने अपने घर के कमरे में मासूम बच्ची को छुपा कर रखा था जहां से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

बच्चो को कैंची दिखा डरायाः मोहल्ले के कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जो दिखने में पतला दुबला था वह रिधिका को अपने साथ लेकर जा रहा था. जब बच्चों ने उससे पूछा कि वह रिधिका को कहां लेकर जा रहा है तो उसने अपने हाथ में लिए बड़े कैंची को दिखा कर उन्हें धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो इसी कैंची से काट डालेगा.

मौका देख उठा लिया बच्ची कोः गिरफ्तार आरोपी शंभू शरण बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है. वह कई दिनों से ताक में था कि बच्ची को उठा सके. शुक्रवार की दोपहर जब बच्ची घर से बाहर खेल रही थी उस दौरान उसे मौका मिला और उसने बच्ची को उठा लिया और अपने घर में ले जाकर छुपा दिया.

पुलिस एक्टिव नहीं होती तो गायब हो जाती बच्चीः अगर सही समय पर अरगोड़ा पुलिस एक्टिव होकर काम नहीं करती तो बच्ची को बरामद करना बेहद मुश्किल भरा काम होता. क्योंकि आरोपी उसे लेकर नवादा भागने वाला था. गिरफ्तार आरोपी भागने की पूरी तैयारी कर चुका था, उसने नवादा जाने के लिए बस में टिकट भी बुक करवा ली थी.

यौन शक्ति की दवा बेचता है आरोपीः पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह नवादा से आकर रांची में किराए के मकान में रहा करता था और यहां टेंट लगाकर यौन शक्ति बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटी बेचा करता था.

बेचने के इरादे से उठाया थाः अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक यह जानकारी मिली है कि वह बच्ची को ले जाकर बिहार में बेच देता. पुलिस को आशंका है कि इस काम में कुछ और लोग भी शामिल हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मां बाप को सौंपी गई बच्चीः बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया. पुलिस की कार्रवाई से मां-बाप बेहद संतुष्ट दिखे. दोनों ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया और साथ ही खूब सारा आशीर्वाद भी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.