ETV Bharat / state

नवादा: अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, घरों में रहना हुआ मुश्किल

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:13 PM IST

नवादा में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोगों ने घंटों हंगामा किया. लोगों का कहना है कि 24 घंटे में दस से बारह घंटे ही बिजली मिलती है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है.

nawada
लोगों ने किया प्रदर्शन

नवादा: प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बता दें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है. इसमें लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन लगातार बिजली की अघोषित कटौती से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है.

बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी
प्रखंड क्षेत्र का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. पिछले कई महीने से लगातार विद्युत की आपूर्ति में कटौती किए जाने के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है.

लोगों की बढ़ी परेशानी
सिरदला बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह बुद्धिजीवी बिनोद प्रसाद ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया जाना स्वागत पूर्ण है. लेकिन इस अवधि में बिजली की कटौती से लोगों की परेशानियां दोगुनी हो गई है. प्रशासन और बिजली विभाग के आला अधिकारी को बिजली आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.

दर्जनों गांव में बिजली कटौती
प्रखंड के शेरपुर, लौन्द, नवाब गंज, सिरदला बरदाहा, धिरौन्ध, राजौंध, मुरली, बांधी, बडहीबीघा सहित प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों गांव के लोगों ने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 24 घंटे में दस से बारह घंटे ही बिजली मिलती है.

बिजली की अनियमित आपूर्ति
सिरदला निवासी समाज सेवी और सिरदला बाजार समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन में घरों में बने रहने का आदेश है. लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जल संकट वाले क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में बिजली की आपूर्ति कम से कम 20 घंटा होना ही चाहिए. साथ ही पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को खेती कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

नवादा: प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बता दें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है. इसमें लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन लगातार बिजली की अघोषित कटौती से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है.

बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी
प्रखंड क्षेत्र का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. पिछले कई महीने से लगातार विद्युत की आपूर्ति में कटौती किए जाने के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है.

लोगों की बढ़ी परेशानी
सिरदला बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह बुद्धिजीवी बिनोद प्रसाद ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया जाना स्वागत पूर्ण है. लेकिन इस अवधि में बिजली की कटौती से लोगों की परेशानियां दोगुनी हो गई है. प्रशासन और बिजली विभाग के आला अधिकारी को बिजली आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.

दर्जनों गांव में बिजली कटौती
प्रखंड के शेरपुर, लौन्द, नवाब गंज, सिरदला बरदाहा, धिरौन्ध, राजौंध, मुरली, बांधी, बडहीबीघा सहित प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों गांव के लोगों ने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 24 घंटे में दस से बारह घंटे ही बिजली मिलती है.

बिजली की अनियमित आपूर्ति
सिरदला निवासी समाज सेवी और सिरदला बाजार समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन में घरों में बने रहने का आदेश है. लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जल संकट वाले क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में बिजली की आपूर्ति कम से कम 20 घंटा होना ही चाहिए. साथ ही पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को खेती कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.