ETV Bharat / state

नवादा: योग गुरु बन कैदी ने मंडल कारा में साथियों को सिखाया योग, शहर में भी योग का आयोजन

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST

नवादा मंडल कारा में सुबह-सुबह कैदियों ने योग किया. विचाराधीन कैदी भोली सिंह ने सभी कैदियों को शीर्षासन, सूर्य नमस्कार करवाया. कैदियों ने कहा कि योग तमाम तरह के रोगों से मुक्ति दिलाता है.

मंडल कारा में योग

नवादा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवादा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर में पतंजली के तरफ से योग प्रशिक्षकों ने लोगों को विभिन्न आसन करना सिखाया. वही मंडल कारा में सैंकड़ों कैदियों ने योग किया. कैदियों को ध्यान और प्रणायाम सहित कई आसन के बारे में जानकारी दी गई.

योग

मंडल कारा में सुबह-सुबह कैदियों ने सूर्य की पहली किरण के साथ योग किया. योग गुरु बने विचाराधीन कैदी भोली सिंह ने सभी कैदियों को योग कराया. भोली ने बताया कि वो शीर्षासन, सूर्यनमस्कार करवाते हैं ताकि वो स्वस्थ रहें. यहां कैदियों को तनाव से भी गुजना पड़ता है. ऐसे में योग इन सब से निजात दिलाता है.

nawada
कैदी भोली

रोजाना योग करते हैं कैदी
मंडल कारा उपाधीक्षक रामविलास दास ने कहा कि कैदी प्रत्येक दिन योग करते हैं. इस दिन आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ रहने के लिए योगा करना है. यहां से बाहर जाने पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. यहां करीब साढ़े पांच सौ से अधिक कैदियों ने योग किया.

nawada
मंडल कारा उपाधीक्षक

योग से कम खानी पड़ती है दवाईयां
कैदियों ने ईटीवी भारत संवाददाता को योग से फायदे के बारे में भी बताया. कैदियों का कहना है कि योग करने से शरीर हल्का लगता है. शरीर स्वस्थ रहता है और दवाईयां भी कम खानी पड़ती है. वही जिले के गांधी इंटर स्कूल मैदान में पतंजलि की तरफ से योग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों ने भी भाग लिया.

नवादा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवादा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर में पतंजली के तरफ से योग प्रशिक्षकों ने लोगों को विभिन्न आसन करना सिखाया. वही मंडल कारा में सैंकड़ों कैदियों ने योग किया. कैदियों को ध्यान और प्रणायाम सहित कई आसन के बारे में जानकारी दी गई.

योग

मंडल कारा में सुबह-सुबह कैदियों ने सूर्य की पहली किरण के साथ योग किया. योग गुरु बने विचाराधीन कैदी भोली सिंह ने सभी कैदियों को योग कराया. भोली ने बताया कि वो शीर्षासन, सूर्यनमस्कार करवाते हैं ताकि वो स्वस्थ रहें. यहां कैदियों को तनाव से भी गुजना पड़ता है. ऐसे में योग इन सब से निजात दिलाता है.

nawada
कैदी भोली

रोजाना योग करते हैं कैदी
मंडल कारा उपाधीक्षक रामविलास दास ने कहा कि कैदी प्रत्येक दिन योग करते हैं. इस दिन आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ रहने के लिए योगा करना है. यहां से बाहर जाने पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. यहां करीब साढ़े पांच सौ से अधिक कैदियों ने योग किया.

nawada
मंडल कारा उपाधीक्षक

योग से कम खानी पड़ती है दवाईयां
कैदियों ने ईटीवी भारत संवाददाता को योग से फायदे के बारे में भी बताया. कैदियों का कहना है कि योग करने से शरीर हल्का लगता है. शरीर स्वस्थ रहता है और दवाईयां भी कम खानी पड़ती है. वही जिले के गांधी इंटर स्कूल मैदान में पतंजलि की तरफ से योग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों ने भी भाग लिया.

Intro:नवादा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवादा मंडल कारा के सैकड़ों क़ैदियों ने योग किया। इस दौरान योग के विभिन्न आसन, ध्यान और प्रणायाम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें सभी तरह के योग,प्रणायाम, ध्यान भी कराये गये।


बाइट- रामविलास दास, उपाधीक्षक मंडल कारा, नवादा
बाइट- विचाराधीन बंदी, भोली सिंह,(ब्लू टी-शर्ट)
बाइट- कैदी, प्रदीप यादव और सुनील कुमार



Body:जब विचाराधीन बंदी बन गये योग गुरु

प्रत्येक वर्ष की भांति इसबार भी मंडल कारा में योग दिवस के अवसर पर योगा का आयोजन किया गया। सूर्य के लालिमा प्रकाश के बीच कैदियों ने जमकर योग किया। विचाराधीन बंदी के रूप में कारा में आये भोली सिंह ने योग गुरु की तरह सभी कैदियों को योग,प्राणायाम, ध्यान के लिए निर्देशित करते रहे और सभी कैदी निर्देशानुसार योग, प्राणायाम करते रहे। योग गुरु बने भोली का कहना है कि, शीर्षासन, सूर्यनमस्कार आदि करवाते हैं ताकि वो स्वस्थ रहें। क्योंकि जब वो स्वस्थ्य रहेंगें तभी सही काम का कामना करेंगे। यहां सभी कैदी किसी न किसी कारणवश आये हुए हैं उनको टेंशन रहता इससे निजात मिलती है और वो जब यहां से स्वस्थ हो जाएंगें तो अपने-अपने अच्छे कामों लग जाएंगे।

क्या कहते हैं मंडल कारा के उपाधीक्षक

मंडल कारा के उपाधीक्षक रामविलास दास का कहना है कि, चूंकि आज विश्व योग दिवस है इसलिए विशेष आयोजन किया गया है। यहां रह रहे कैदियों को प्रत्येक दिन योग कराये जाते हैं ताकि वो स्वस्थ रहें। इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि यहाँ स्वस्थ्य रहें और जब यहां से बाहर जाएं तो भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

क्या कहते हैं कैदी

मंडल कारा में भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत सजा काट रहे करीब साढ़े पांच सौ से अधिक कैदियों ने योग किया। योग के बाद वो काफी खुश दिखे साथी ही ईटीवी भारत के संवाददाता योग से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताते हुए कैदी प्रदीप यादव कहते हैं, हमलोग करें योग, रहे निरोग इन्हीं विचारधारा के साथ योग करते हैं इससे हमलोगों को बाहर ईलाज के लिए कम जाना पड़ता है। वहीं, कैदी सुनील सिंह का कहना है कि, योग करने से शरीर हल्का लगता है, स्वस्थ रहता है और दवाईयां भी कम खानी पड़ती है। हम पहले भी करते थे यहां भी कर रहे हैं और आगे भी करेंगें।

वहीं, योग दिवस के अवसर पर जिले के गांधी इंटर स्कूल मैदान में पतंजलि की ओर से योग दिवस का आयोजन किया जिसमें, शहर के बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चें ने भाग लिया और जमकर योगाभ्यास किया।




Conclusion:स्वस्थ सभी लोग रहना चाहते हैं चाहे आमलोग हो चाहे जेल में बंद कैदी। जेल के अंदर उपाधीक्षक के द्वारा किए गए इस आयोजन में नवादा मंडल कारा कैदियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Last Updated : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.