नवादाः बिहार के नवादा में कैदी की मौत (Prisoner death in Nawada) हो गई. इसकी जानकारी काराधीक्षक अजीत कुमार ने दी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मुहल्ले के मो. एकराम अंसारी (64) के रूप में हुई है. मृतक अपने ही दामाद की हत्या के आरोप में मंडल कारा नवादा में बंद था. कारा अधीक्षक ने बताया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था. बीपी व सुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था.
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में शराब मामले में गिरफ्तार कैदी की मौंत, जेल प्रशासन पर पिटाई का आरोप
हमेशा डिप्रेशन में रहता थाः काराधीक्षक अजीत कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि कैदी हमेशा डिप्रेशन में रहता था. बीपी व सुगर की बीमारी थी. तबीयत बिगड़ने के बाद 26 नवम्बर को मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति गंभीर होने के बाद 29 नवम्बर को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद एक दिसंबर को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
आजीवन कारावास की हुई थी सजा : घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मो. एकराम अंसारी पर अपने ही दामाद की हत्या का है. इसी आरोप में नगर थाना में केस दर्ज कराया गया था. मामले में न्यायालय ने दोषी मानते हुए मो. एकराम अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. तब से वह जेल में बंद था.
"तबीयत बिगड़ने के बाद मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति खराब होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक डिप्रेशन का शिकार था." -अजीत कुमार, काराधीक्षक