ETV Bharat / state

नवादा मंडल कारा में सनकी कैदी का हंगामा, एक का कान और दो की उंगली काटी - जेल में बंद कैदी और कर्मी परेशान

नवाद मंडल कारा में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक कैदी के उत्पात से जेलकर्मी और अन्य कैदी परेशान हैं. आरोपी कैदी ने जेलकर्मी की अंगुली काट दी, फिर कुछ कैदियों को दांत काटकर घायल कर दिया.

कैदी ने जेलकर्मी की अंगुली काटी
कैदी ने जेलकर्मी की अंगुली काटी
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 12:44 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा मंडल कारा में एक कैदी की अजीबोगरीब हरकत से जेल में बंद कैदी और कर्मी परेशान हैं. जेल प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. यहां शराब मामले बंद एक कैदी ने एक जेल कर्मी की अंगुली (prisoner cut finger of prison worker in Nawada) काट दी. साथ ही कई कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर दांत काटना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने एक कैदी को कान काटकर जख्मी कर दिया. जेल के अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया. कैदी की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः नवादा जेल में सदर SDO उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रेड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

कैदी ने जेलकर्मी की अंगुली काटी

कैदी के उत्पात से सभी परेशानः नवादा मंडल कारा में 27 अगस्त को शराब के मामले में प्रमोद कुमार को जेल लाया गया था. जेल में सबको तंग करने के कारण और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसे अस्पताल वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां भी उसका उत्पात कम नहीं हुआ, जो भी उसे पकड़ने जाता उसके ऊपर वह हमला बोल देता. फिलहाल उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ भर्ती कराया गया है.

कैदियों के दौड़ा-दौड़ाकर काटाः जेलकर्मी ने बताया कि ये जेल में बहुत उत्पात मचा रहा था. कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता था और दांत काट लेता था. इसको अस्पताल वार्ड में रखा गया था. वहां भी भर्ती अन्य कैदियों को यह परेशान करने लगा. किसी को चैन से नहीं रहने देता था. आज इसने एक बंदी का कान काट लिया. एक कैदी को दांत काट लिया और हमारे जेल के एक कर्मी हैं जो डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं उनकी अंगुली ही काट ली.

''ये जेल में बहुत उत्पात मचा रहा था. कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता था और दांत काट लेता था. इसको अस्पताल वार्ड में रखा गया था. वहां भी भर्ती अन्य कैदियों को यह परेशान करने लगा. किसी को चैन से नहीं रहने देता था. आज इसने एक बंदी का कान काट लिया. एक कैदी को दांत काट लिया और हमारे जेल के एक कर्मी हैं जो डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं उनका अंगुली ही काट लिया'' -विनय कुमार, जेलकर्मी

ये भी पढ़ेंः नवादा मंडल कारागार में छापेमारी, चिलम-चाकू समेत कई संवेदनशील चीजें बरामद


नवादा: बिहार के नवादा मंडल कारा में एक कैदी की अजीबोगरीब हरकत से जेल में बंद कैदी और कर्मी परेशान हैं. जेल प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. यहां शराब मामले बंद एक कैदी ने एक जेल कर्मी की अंगुली (prisoner cut finger of prison worker in Nawada) काट दी. साथ ही कई कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर दांत काटना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने एक कैदी को कान काटकर जख्मी कर दिया. जेल के अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया. कैदी की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः नवादा जेल में सदर SDO उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रेड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

कैदी ने जेलकर्मी की अंगुली काटी

कैदी के उत्पात से सभी परेशानः नवादा मंडल कारा में 27 अगस्त को शराब के मामले में प्रमोद कुमार को जेल लाया गया था. जेल में सबको तंग करने के कारण और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसे अस्पताल वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां भी उसका उत्पात कम नहीं हुआ, जो भी उसे पकड़ने जाता उसके ऊपर वह हमला बोल देता. फिलहाल उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ भर्ती कराया गया है.

कैदियों के दौड़ा-दौड़ाकर काटाः जेलकर्मी ने बताया कि ये जेल में बहुत उत्पात मचा रहा था. कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता था और दांत काट लेता था. इसको अस्पताल वार्ड में रखा गया था. वहां भी भर्ती अन्य कैदियों को यह परेशान करने लगा. किसी को चैन से नहीं रहने देता था. आज इसने एक बंदी का कान काट लिया. एक कैदी को दांत काट लिया और हमारे जेल के एक कर्मी हैं जो डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं उनकी अंगुली ही काट ली.

''ये जेल में बहुत उत्पात मचा रहा था. कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता था और दांत काट लेता था. इसको अस्पताल वार्ड में रखा गया था. वहां भी भर्ती अन्य कैदियों को यह परेशान करने लगा. किसी को चैन से नहीं रहने देता था. आज इसने एक बंदी का कान काट लिया. एक कैदी को दांत काट लिया और हमारे जेल के एक कर्मी हैं जो डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं उनका अंगुली ही काट लिया'' -विनय कुमार, जेलकर्मी

ये भी पढ़ेंः नवादा मंडल कारागार में छापेमारी, चिलम-चाकू समेत कई संवेदनशील चीजें बरामद


Last Updated : Aug 30, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.