ETV Bharat / state

दीपावली के बाद अब छठ की तैयारी, घाटों की सफाई के लिए नगर परिषद ने कसी कमर - नवादा में छठ की तैयारी शुरू

छठ पर्व के मद्देनजर नगर परिषद ने जिले के दो प्रमुख घाटों के अलावा कई घाटों पर सफाई का काम शुरू करवा दिया है. सारे कामों की मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और खुद वरीये अधिकारी कर रहे हैं.

छठ घाट पर सफाई
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 3:05 PM IST

नवादाः दीपावली खत्म होने के बाद अब आस्था के महापर्व छठ के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है. शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर सफाई का काम शुरू हो चुका है. शहर के मिर्जापुर मोहल्ला के पास खुरी नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर और गढ़पर स्थित छठ घाट हर पर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

दीपावली के अगले दिन ही शुरू हो गया कार्य
छठ को दोखते हुए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है. दीपावली के अगले दिन से ही सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट को साफ-सुथरा किया जा रहा है. शहर की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग टीम लगी हुई है.

nawada
सूर्य मंदिर

15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गया
नगर परिषद के चैयरमैन पति रवि कुमार बताते हैं कि छठ घाट बनाने, उसकी साफ-सफाई, आने-जाने के लिए रास्ते और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके लिए बाकायदा 15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गए है.

nawada
छठ घाट पर सफाई के लिए जाता सफाईकर्मी

तकनीकी स्टाफ कर रहे कामों की मॉनिटरिंग
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सारे कामों की मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और स्वयं वरीय अधिकारी कर रहे हैं. छठ के लिए काम को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला शहर की साफ-सफाई और दूसरा छठ घाट की साफ-सफाई. दोनों मुहिम पर काम चल रहा है.

nawada
छठ घाट पर हो रही सफाई

जेसीबी से भी की जा रही सपाई
वहीं, दो प्रमुख छठ घाटों के अलावे अन्य घांटो पर भी टीम काम कर रही है. जो छोटे-छोटे तलाब बनाएं गए हैं उसकी भी साफ-सफाई नगर परिषद की ओर से की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई है. हर रोज 15-20 सफाईकर्मी काम पर लगे हैं. जेसीबी की भी सेवाएं ली जा रही हैं, ताकि घाट जल्द बनाकर अच्छे से तैयार हो जाए.

छठ घाट पर हो रही सफाई और जानकारी देते अधिकारी

नवादाः दीपावली खत्म होने के बाद अब आस्था के महापर्व छठ के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है. शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर सफाई का काम शुरू हो चुका है. शहर के मिर्जापुर मोहल्ला के पास खुरी नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर और गढ़पर स्थित छठ घाट हर पर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

दीपावली के अगले दिन ही शुरू हो गया कार्य
छठ को दोखते हुए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है. दीपावली के अगले दिन से ही सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट को साफ-सुथरा किया जा रहा है. शहर की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग टीम लगी हुई है.

nawada
सूर्य मंदिर

15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गया
नगर परिषद के चैयरमैन पति रवि कुमार बताते हैं कि छठ घाट बनाने, उसकी साफ-सफाई, आने-जाने के लिए रास्ते और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके लिए बाकायदा 15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गए है.

nawada
छठ घाट पर सफाई के लिए जाता सफाईकर्मी

तकनीकी स्टाफ कर रहे कामों की मॉनिटरिंग
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सारे कामों की मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और स्वयं वरीय अधिकारी कर रहे हैं. छठ के लिए काम को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला शहर की साफ-सफाई और दूसरा छठ घाट की साफ-सफाई. दोनों मुहिम पर काम चल रहा है.

nawada
छठ घाट पर हो रही सफाई

जेसीबी से भी की जा रही सपाई
वहीं, दो प्रमुख छठ घाटों के अलावे अन्य घांटो पर भी टीम काम कर रही है. जो छोटे-छोटे तलाब बनाएं गए हैं उसकी भी साफ-सफाई नगर परिषद की ओर से की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई है. हर रोज 15-20 सफाईकर्मी काम पर लगे हैं. जेसीबी की भी सेवाएं ली जा रही हैं, ताकि घाट जल्द बनाकर अच्छे से तैयार हो जाए.

छठ घाट पर हो रही सफाई और जानकारी देते अधिकारी
Intro:नवादा। दीपावली की समाप्ति के बाद अब आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद ने कमर कस लिया है। शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर साफ़-सुथड़ा करवाने का काम शुरू हो चुका है यह वहीं दोनों घाट है जहां शहर के लाखों की संख्या में लोग छठ मनाने पहुंचते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहर के मिर्जापुर मोहल्ला के पास खुरी नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर और गढ़पर स्थित छठ घाट की जहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।

जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से महापर्व से पूर्व की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारियां चल रही है। इसके लिए दीपावली के अगले दिन से ही सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट को साफ़-सुथड़ा किया जा रहा है। नगर परिषद के चैयरमैन पति रवि बताते हैं कि,........

बाइट- रवि कुमार, चैयरमेनपति, नगर परिषद नवादा





Body:नगर परिषद की ओर से छठ की तैयारी को लेकर दो हिस्सों में बांटा गया है पहला, शहर की साफ़-सफाई और दूसरा छठ घाट की साफ़-सफाई और उसकी तैयारी। शहर की सफ़ाई के लिए आउटसोर्सिंग टीम लगी हुई है वहीं, छठ घाट बनाने, उसकी साफ़-सफाई, आने-जाने के लिए रास्ते और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएँ की जा रही है। इसके लिए वाकायदा 15-20 सफाईकर्मी को काम में लगाए गए हैं साथ ही इसके अतिरिक्त छठ के लिए बने तालाबों की साफ-सफाई के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है।

इसकी मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और स्वयं वरीय अधिकारी कर रहे हैं।


बाइट- देवेंद्र सुमन, नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता, नवादा


छठ के लिए दो हिस्सों में बांटकर चल रहा काम


नगर परिषद की ओर से छठ की तैयारी को लेकर दो हिस्सों में बांटा गया है पहला, शहर की साफ़-सफाई और दूसरा छठ घाट की साफ़-सफाई और उसकी तैयारी। शहर की सफ़ाई के लिए आउटसोर्सिंग टीम लगी हुई है वहीं, छठ घाट बनाने, उसकी साफ़-सफाई, आने-जाने के लिए रास्ते और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएँ की जा रही है।


दो प्रमुख छठ घाटों के अलावे अन्य पर भी काम कर रही है टीम

मिर्जापुर और गढ़पर स्थित छठ घाट के अलावे जो भी छोटे,-छोटे तलाब बनाएं गए हैं उसकी भी साफ़-सफाई नगर परिषद की ओर से ओर से की जा रही है इसके लिए अलग-अलग टीम तैयार है।

प्रतिदिन 15-20 सफाईकर्मी कर रहे हैं काम

प्रशासन की ओर से घाट की साफ-सफाई को लेकर 15-20 सफाईकर्मी कर रहे हैं प्रतिदिन काम। साथ ही इसके लिए जेसीबी की भी सेवाएं ली जा रही है ताकि घाट जल्द बनाकर अच्छे से तैयार हो जाए।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.