नवादा: जिले के अकबरपुर थाना में कार्यरत चौकीदारों की कोरोना जांच में एक चौकीदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में थाने को सेनेटाइज किया गया है.
बताया जाता है कि चौकीदार को पहले से बुखार था. रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराई गई जांच में कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि के बाद ट्रुनेट से जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि इसके पहले फतेहपुर एसएसबी कैम्प के जवानों की गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को जांच हुई, जिसमें 26 कोरोना पाजिटिव पाये गए.
जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है. बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है.