नवादा: बिहार के नवादा जिले (Crime in Nawada) में पुलिस पर हमले की घटनाएं थम नहीं रही है. बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर का पीछा कर उसे रुकने का इशारा किया. इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.
नवादा में पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल - नवादा में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला
नवादा में गश्ती के दौरान पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
![नवादा में पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल नवादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16523468-125-16523468-1664600663108.jpg?imwidth=3840)
नवादा: बिहार के नवादा जिले (Crime in Nawada) में पुलिस पर हमले की घटनाएं थम नहीं रही है. बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर का पीछा कर उसे रुकने का इशारा किया. इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.