ETV Bharat / state

नवादा: DJ लगे दो चुनाव प्रचार वाहन जब्त, आचार संहिता उल्लंघन का मामला - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

nawada
नवादा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:53 PM IST

नवादा: रजौली विधानसभा में एक चुनाव प्रचार वाहन को निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में जब्त कर लिया गया है. आरोप है कि उक्त प्रत्याशी की ओर से प्रचार के दौरान डीजे का प्रयोग किया जा रहा था. जबकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

डीजे लगे चुनाव प्रचार वाहन पर कार्रवाई
चुनाव आयोग ने डीजे लगे प्रचार वाहन को चुनाव में इजाजत नहीं दी गई है. इसलिए ऐसे दो वाहनों पर कार्रवाई की गयी है. जिसमें चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी बनवरी राम समेत राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का पोस्टर लगा हुआ था. डीजे लगे जब्त वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है. विधानसभा निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ ने चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी अपने वाहनों में सिर्फ लाउडस्पीकर लगा कर ही प्रचार कर सकेंगे. प्रचार वाहनों में डीजे या अन्य प्रतिबंधित साधनों से प्रचार किए जाने पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.

डीजे के साथ वाहन भी जब्त
एसडीओ ने कहा कि अगर डीजे से प्रचार करते वाहन मिलता है तो डीजे के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा. जिसे चुनाव संपन्न होने के बाद छोड़ा जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं प्राप्त निर्देश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रचार वाहन की अनुमति लेना भी आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों दूर्गा पूजा की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. लेकिन पूजा पंडालों में बाजे की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन चुनाव प्रचार में यहां के प्रत्याशियों की ओर से निर्दलीय हो या किसी दल के प्रत्याशी उनकी ओर से डीजे बजाकर खुलेआम प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

नवादा: रजौली विधानसभा में एक चुनाव प्रचार वाहन को निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में जब्त कर लिया गया है. आरोप है कि उक्त प्रत्याशी की ओर से प्रचार के दौरान डीजे का प्रयोग किया जा रहा था. जबकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

डीजे लगे चुनाव प्रचार वाहन पर कार्रवाई
चुनाव आयोग ने डीजे लगे प्रचार वाहन को चुनाव में इजाजत नहीं दी गई है. इसलिए ऐसे दो वाहनों पर कार्रवाई की गयी है. जिसमें चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी बनवरी राम समेत राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का पोस्टर लगा हुआ था. डीजे लगे जब्त वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है. विधानसभा निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ ने चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी अपने वाहनों में सिर्फ लाउडस्पीकर लगा कर ही प्रचार कर सकेंगे. प्रचार वाहनों में डीजे या अन्य प्रतिबंधित साधनों से प्रचार किए जाने पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.

डीजे के साथ वाहन भी जब्त
एसडीओ ने कहा कि अगर डीजे से प्रचार करते वाहन मिलता है तो डीजे के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा. जिसे चुनाव संपन्न होने के बाद छोड़ा जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं प्राप्त निर्देश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रचार वाहन की अनुमति लेना भी आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों दूर्गा पूजा की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. लेकिन पूजा पंडालों में बाजे की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन चुनाव प्रचार में यहां के प्रत्याशियों की ओर से निर्दलीय हो या किसी दल के प्रत्याशी उनकी ओर से डीजे बजाकर खुलेआम प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.