नवादा: जिले के पकरीबरावां पुलिस ने बुधवार को बस स्टैंड के पास सक्रिय एटीएम चोर के गिरोह को धर दबोचा है. तीनों चोर एटीएम से राशि की निकासी रहे थे. तभी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि एटीएम चोर की सक्रियता को लेकर पुलिस इनकी तलाश में थी. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरों से पुछताछ की जा रही है और भी कई मामले का उद्भेदन किया जा सकता है.
3 एटीएम चोर गिरफ्तार
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर के गिरोह को पकड़ने के लिए बीएसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गई. जिसका नेतृत्व एसआई दिनेश कुमार अपने दल बल के साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर से तीनों चोरों को पकड़ लिया है. जिसमें हिसुआ के राहुल कुमार उर्फ गोलू और विक्रम कुमार और पकरीबरवां के आसमा के अविनाश कुमार उर्फ बमबम शामिल है. मौके से चोर के पास से 2 बाइक, 3 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड और एक स्कैनर भी जब्त किया गया है.
पिछले 2 हफ्ते में लाखों की कर चुके थे ठगी
बताया जाता है कि गिरफ्तार एटीएम चोर का गिरोह पिछले दो हफ्ते से बस स्टैंड के दोनों एटीएम पर सक्रिय थे. जिसमें से हर दिन 5 से 8 मामले को अंजाम देते थे और लगभग 2 सप्ताह के अंदर इन चोरों ने करीब सैकड़ों लोगों को 5-7 लाख रुपए का चूना लगा चुके.