नवादा: बिहार के नवादा में बच्चे की मौत (Child Dead In Accident At Nawada) हुई है. यह हादसा हिसुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव में हुआ है. एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने घर से बाहर खेल रहे एक मासूम को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर लगने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने जानकारी मिलने ने बाद मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका
वाहन चालक फरार: पिकअप वाहन चालक बच्चे को रौंदने के बाद भागने लगा, तब स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी. लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन को तेजी से लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक मासूम की पहचान ऋषभ कुमार (3वर्ष) पिता विजय यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार घर के बाहर मासूम खेल रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत
आक्रोशित लोगों ने आंदोलन का ऐलान किया: स्थानीय लोगों ने कहा कि पिकअप चालक के खिलाफ शिकायत देने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस के इस रवैये से आक्रोशित हुए लोगों ने आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने का भी ऐलान किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP