ETV Bharat / state

नवादा: धनार्जय नदी पर ध्वस्त पुल का अब तक नहीं किया गया निर्माण, ग्रामीण परेशान - Bridge collapse in Nawada

बभनौर से सेराज नगर सड़क पर धनार्जय नदी पर बने पुल के पिछले साल ध्वस्त होने से लोगों का आज भी परेशानी हो रही है. इस साल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से लोग काफी चिंतित हैं. वहीं, सालभर के बाद भी पुल मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:06 PM IST

नवादा(नरहट): जिले के बभनौर पंचायत में बभनौर गांव से सेराज नगर जाने वाली संपर्क सड़क धनार्जय नदी के कारण टूट चुकी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पास में ही बने पंचायत भवन पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि मानसून के कारण धनार्जय नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले साल इस नदी में आई बाढ़ के कारण बभनौर से सेराज नगर जाने वाली संपर्क का पुल ध्वस्त हो गया था. जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. इस पुल के ध्वस्त होने की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी है. यहां तक कि पुल के बहने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट, अंचलाधिकारी नरहट और नवादा समाहरणालय से पदाधिकारीगण सहित माननीय सांसद चंदन सिंह भी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह पुल आजतक खंडर बना हुआ है.

तीन फंड में किया गया था पुल का निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण विधायक फंड, जिला परिसद फंड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अलग-अलग ढंग से बनाया गया था. संपर्क सड़क पर पुल के निर्माण से बभनौर, रहमत नगर, गुलाब बिगहा, बुलक बिगहा, सोवरन बिगहा, बाराखुर्द, हमीदपुर और बारा जैसे करीब बीसों गांव के लोगों को जाने आने में काफी आसानी हुई थी. लेकिन इस साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
पुल के ध्वस्त होने से लोगों को हो रही परेशानी

लोगों ने जाहिर की अपनी चिंता

पुल के ठीक नहीं होने से ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क और पुल के ठीक नहीं होने से किसी के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होगी. वहीं, साल भर से बच्चे-बच्चियों को स्कूल जाने में नदी पार करना पड़ रहा है. जिससे जान जाने का खतरा बना रहा है.

people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
सालभर पहले ध्वस्त हुए पुल का अबतक नहीं करवाया गया निर्माण

आवेदन पर नहीं हुई है कोई सुनवाई

इस ध्वस्त पुल को लेकर पूर्व मुखिया रवि रौशन और ग्रामीण धर्मेश आनंद , नवीन कुमार सिन्हा, राजीव नयन पाण्डेय, युगल किशोर प्रसाद यादव, मो. एहतेशाम और मिथलेश कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जिला समाहर्ता नवादा को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

नवादा(नरहट): जिले के बभनौर पंचायत में बभनौर गांव से सेराज नगर जाने वाली संपर्क सड़क धनार्जय नदी के कारण टूट चुकी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पास में ही बने पंचायत भवन पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि मानसून के कारण धनार्जय नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले साल इस नदी में आई बाढ़ के कारण बभनौर से सेराज नगर जाने वाली संपर्क का पुल ध्वस्त हो गया था. जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. इस पुल के ध्वस्त होने की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी है. यहां तक कि पुल के बहने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट, अंचलाधिकारी नरहट और नवादा समाहरणालय से पदाधिकारीगण सहित माननीय सांसद चंदन सिंह भी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह पुल आजतक खंडर बना हुआ है.

तीन फंड में किया गया था पुल का निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण विधायक फंड, जिला परिसद फंड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अलग-अलग ढंग से बनाया गया था. संपर्क सड़क पर पुल के निर्माण से बभनौर, रहमत नगर, गुलाब बिगहा, बुलक बिगहा, सोवरन बिगहा, बाराखुर्द, हमीदपुर और बारा जैसे करीब बीसों गांव के लोगों को जाने आने में काफी आसानी हुई थी. लेकिन इस साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
पुल के ध्वस्त होने से लोगों को हो रही परेशानी

लोगों ने जाहिर की अपनी चिंता

पुल के ठीक नहीं होने से ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क और पुल के ठीक नहीं होने से किसी के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होगी. वहीं, साल भर से बच्चे-बच्चियों को स्कूल जाने में नदी पार करना पड़ रहा है. जिससे जान जाने का खतरा बना रहा है.

people are facing problems due to collapsed of the bridge over the river Dhanrajaya
सालभर पहले ध्वस्त हुए पुल का अबतक नहीं करवाया गया निर्माण

आवेदन पर नहीं हुई है कोई सुनवाई

इस ध्वस्त पुल को लेकर पूर्व मुखिया रवि रौशन और ग्रामीण धर्मेश आनंद , नवीन कुमार सिन्हा, राजीव नयन पाण्डेय, युगल किशोर प्रसाद यादव, मो. एहतेशाम और मिथलेश कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जिला समाहर्ता नवादा को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.