नवादा(नरहट): जिले के बभनौर पंचायत में बभनौर गांव से सेराज नगर जाने वाली संपर्क सड़क धनार्जय नदी के कारण टूट चुकी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पास में ही बने पंचायत भवन पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि मानसून के कारण धनार्जय नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले साल इस नदी में आई बाढ़ के कारण बभनौर से सेराज नगर जाने वाली संपर्क का पुल ध्वस्त हो गया था. जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. इस पुल के ध्वस्त होने की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी है. यहां तक कि पुल के बहने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट, अंचलाधिकारी नरहट और नवादा समाहरणालय से पदाधिकारीगण सहित माननीय सांसद चंदन सिंह भी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह पुल आजतक खंडर बना हुआ है.
तीन फंड में किया गया था पुल का निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण विधायक फंड, जिला परिसद फंड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अलग-अलग ढंग से बनाया गया था. संपर्क सड़क पर पुल के निर्माण से बभनौर, रहमत नगर, गुलाब बिगहा, बुलक बिगहा, सोवरन बिगहा, बाराखुर्द, हमीदपुर और बारा जैसे करीब बीसों गांव के लोगों को जाने आने में काफी आसानी हुई थी. लेकिन इस साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने जाहिर की अपनी चिंता
पुल के ठीक नहीं होने से ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क और पुल के ठीक नहीं होने से किसी के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होगी. वहीं, साल भर से बच्चे-बच्चियों को स्कूल जाने में नदी पार करना पड़ रहा है. जिससे जान जाने का खतरा बना रहा है.
आवेदन पर नहीं हुई है कोई सुनवाई
इस ध्वस्त पुल को लेकर पूर्व मुखिया रवि रौशन और ग्रामीण धर्मेश आनंद , नवीन कुमार सिन्हा, राजीव नयन पाण्डेय, युगल किशोर प्रसाद यादव, मो. एहतेशाम और मिथलेश कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जिला समाहर्ता नवादा को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.