नवादा (रजौली): स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार रजौली अनुमंडल मुख्यालय में राजकीय समारोह स्थल रजौली इंटर कॉलेज के मैदान में परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे.
मंगलवार की दोपहर 12 बजे से अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर बिहार में पूर्ण लॉकडाउन एवं केंद्र सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेज के बंद रखने के निर्देश के कारण इस बार राजकीय समारोह स्थल पर पुलिस व सैप जवानों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले संयुक्त परेड को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर और स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले सभी स्थलों पर सभी तरह के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है.
एसडीओ ने दिया ये निर्देश
आयोजित बैठक में एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और सभी विभागों के कार्यालय प्रधान व विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि स्कूल व कॉलेज के बंद रहने के कारण किसी भी विद्यालय में छात्र- छात्राओं को नहीं बुलाना है. सभी विभागों के प्रधान अपने- अपने कर्मचारियों के साथ ही झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही राजकीय समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के मौके पर राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी इस बार नहीं बुलाया जाएगा.