नवादाः वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल भेजा गया है. एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
रिश्तेदारी में जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल से अमित कुमार और मोनू कुमार वारसलीगंज रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे अमित कुमार की मौके पर मौत हो गयी जबकि मोनू कुमार घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- कोहरे का कहरः अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
ट्रक की खोज-बीन में जुटी पुलिस
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टक्कर मारने वाले ट्रक की खोज-बीन में जुट गयी.