ETV Bharat / state

नवादा: मॉब लिंचिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:16 PM IST

भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं, दूसरी घटना में युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mob lynching

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में दो बच्चों को भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक
फतेहपुर ग्राम के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर बताकर जमकर पीटा और गांव से बाहर लाकर मृत समझकर छोड़ दिया. जिसकी सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने घायल युवक को घटनास्थल से लाकर हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उसे नवादा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जमुई जिले के खैरा निवासी अमरनाथ गोस्वामी के रूप में हुई है.

Nawada
मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक

रस्सी से बांधकर पीटा गया
वहीं, दूसरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र में हीं नरहट रोड की है. जहां एक शराबी को बच्चा चोर समझकर लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा. शराबी नशे में धुत्त था. जिसके कारण भीड़ ने उसे पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद मौजूद कुछ लोगों ने हिसुआ थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर थाने लायी. युवक की पहचान रामस्वरूप यादव के पुत्र प्रतीक मल्होत्रा के रूप में हुई है. युवक हिसुआ पांचू गढ़ पर रहकर फिल्टर पानी की सप्लाई करता था.

पुलिस का कहना है कि अफवाह के कारण भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में दो बच्चों को भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक
फतेहपुर ग्राम के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर बताकर जमकर पीटा और गांव से बाहर लाकर मृत समझकर छोड़ दिया. जिसकी सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने घायल युवक को घटनास्थल से लाकर हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उसे नवादा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जमुई जिले के खैरा निवासी अमरनाथ गोस्वामी के रूप में हुई है.

Nawada
मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक

रस्सी से बांधकर पीटा गया
वहीं, दूसरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र में हीं नरहट रोड की है. जहां एक शराबी को बच्चा चोर समझकर लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा. शराबी नशे में धुत्त था. जिसके कारण भीड़ ने उसे पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद मौजूद कुछ लोगों ने हिसुआ थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर थाने लायी. युवक की पहचान रामस्वरूप यादव के पुत्र प्रतीक मल्होत्रा के रूप में हुई है. युवक हिसुआ पांचू गढ़ पर रहकर फिल्टर पानी की सप्लाई करता था.

पुलिस का कहना है कि अफवाह के कारण भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:
दो युवकों क़ो बच्चा चोर बता दिया गया मॉबलिंचिंग का अंजाम एक क़ो मिली मौत दूसरा क़ो मिला हवालात



नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में रविवार क़ो दो बड़े घटना का अंजाम दिया गया । जहां एक हीं दिन दो युवक मॉबलिंचिंग का शिकार हुआ है । जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम में हो गया दूसरा क़ो पुलिस क़ो सुपुर्द किया गया है ।
बताते चलें कि हिसुआ थानाक्षेत्र के दयाली बिगहा मोड़ के समीप
फतेहपुर ग्राम के ग्रामीणों ने एक युवक क़ो बच्चा चोर बताकर जमकर मारपीट किया और गांव से बाहर लाकर मृत समझकर छोड़ दिया । जिसकी सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बुरी तरह से घायल युवक क़ो घटनास्थल से लाकर हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ स्थिति चिन्ताजनक देख चिकित्सकों ने उसे नवादा रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जमुई जिले के खैरा थानाक्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी अमरनाथ गोस्वामी के रूप में किया गया ।
दूसरी घटना हिसुआ थानाक्षेत्र में हीं नरहट रोड रेलवे गुमटी पार हिसुआ डीह के समीप की है जहां एक शराबी क़ो बच्चा चोर समझ लोगों ने रस्सी से बांधकर मारपीट किया । वह शराबी नशे में धुत्त था जिसे भीड़ ने बच्चा चोरी का हवाला देकर पिटे जा रहा था । बाद में मामला बढ़ते देख हिसुआ थाना क़ो सूचना दिया गया तब मौके पर पहुंच पुलिस ने भीड़ से युवक क़ो छुड़ाकर थाने लायी है । युवक की पहचान रामस्वरूप यादव के पुत्र प्रतीक मल्होत्रा के रूप में किया गया । प्रतीक मल्होत्रा नरहट थानाक्षेत्र के बंडाचक ग्राम निवासी है जो हिसुआ पांचू गढ़ पर रहकर फिल्टर पानी का सप्लाई में काम करता था।
Body:अब सवाल यह उठता है कि क्या लोगों क़ो प्रशासन पर से विश्वास उठ गया जो खुद कानून क़ो हाथ में लेकर मॉबलिंचींग जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं । आखिर क्यों ऐसे घटना पर प्रशासन चुप्पी साधे है ?Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.