नवादा: सरकार की नए कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने हिसुआ प्रशासन सड़कों पर उतरे. आज शाम चार बजे के बाद बीडीओ राजमिति पासवान, सीओ रजनी कुमारी एवं थानाध्यक्ष अरसद इमाम ने दल बल के साथ नरहट, चांदनी चौक, शेखपुरा बाजारों में घूम कर दुकानों को बंद करवाया. वहीं, लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया. इस दौरान कड़ी चेतावनी भी दी.
कोरोना गाइडलाइन का लोग सख्ती से पालन करें
बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसलिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सौ फीसदी पालन करें. जारी निर्देश के अनुसार, समय पर दुकान को खोलें और बंद करें. साथ ही नाइट कर्फ्यू का पालन करें. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
प्रशासन की अपील
बीडीओ ने बाजार में घूम कर आवश्यक दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानों को जारी नए गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकान बंद रखने की अपील किया. मास्क लगाए और दो गज दूरी का पालन करें. समय समय पर हाथ को साबुन से धोते रहें. वहीं, लोग कोरोना का टीका लगवाएं. कोरोना से सावधान और सुरक्षित रहें.