बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : नवादा विधानसभा सीट पर 2019 में हुए उपचुनाव में जेडीयू ने जीत दर्ज की. दरअसल, इस सीट पर पहले आरजेडी का कब्जा था. आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता है. इसके चलते ये सीट खाली हो गई.
नवादा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार भी जेडीयू और आरजेडी की बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि एलजेपी जेडीयू का खेल बिगाड़ सकती है.
- 2019 मतदाता सूची के अनुसार यहां कुल 3.41 लाख वोटर्स हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता- 1.76 लाख
- जबकि महिला मतदाता- 1.64 लाख
इस बार चुनाव में नवादा से कुल 15 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी के साथ-साथ एलजेपी, आरएलएसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
-
पास-पास, दूर-दूर.... ये तस्वीर कुछ कहती है!https://t.co/QehpG7QtBh
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पास-पास, दूर-दूर.... ये तस्वीर कुछ कहती है!https://t.co/QehpG7QtBh
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020पास-पास, दूर-दूर.... ये तस्वीर कुछ कहती है!https://t.co/QehpG7QtBh
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020
पार्टी | उम्मीदवार |
JDU | कौशल यादव |
RJD | विभा देवी |
LJP | शशि भूषण कुमार |
RLSP | धीरेंद्र कुमार |