ETV Bharat / state

नवादा में शिक्षक ने रचाई दूसरी शादी, थाने पहुंची पहली पत्नी, लगायी न्याय की गुहार - ईटीवी न्यूज

नवादा में एक शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी रचा (Nawada Teacher did second marriage) ली है. पहली पत्नी ने महिला थाने में इसकी शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उससे अतिरिक्त पैसे की मांग की जाती थी. उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक वह फरार है.

बेबी कुमारी, पीड़िता
बेबी कुमारी, पीड़िता
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:25 AM IST

नवादा: नवादा में एक शिक्षक पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप (Nawada Teacher second marriage) लगा है. नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव (Narhat village of Narhat police station) की रहने वाली पीड़ित पहली पत्नी बेबी कुमारी ने नवादा महिला थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष निर्मला कुमारी से न्याय की गुहार लगायी है. बेबी कुमारी ने महिला थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र बकसौती गांव के निवासी रविंदर चौधरी के पुत्र सरकारी शिक्षक कमलेश कुमार कमल से उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 2006 में विवाह हुई थी.

ये भी पढ़ें: नवादा में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

कुछ दिन तब सब कुछ ठीक-ठाक चला. दोनों को एक बेटा भी है. बाद में ससुराव वालों द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी. लगातार पैसे की मांग से परेशान होने के बाद उसके माता-पिता ने कुछ पैसे दिये लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि उसके साथ मारपीट होने लगी. परेशान होकर बेबी ने थाने में आवेदन दिया है. 3 महीना बीत जाने बावजूद भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

5 अक्टूबर 2021 को ससुराल वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई. इसमें पति सहित ससुराल वाले पर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर महिला थाना ने 13 सितंबर 2021 को दोनों पक्ष को बुलाकर बॉन्ड भरवाया गया था. इसमें बिना तलाक लिये शादी पर रोक लगायी थी. इसी बीच बॉन्ड भरे जाने के कुछ दिन बाद ही लड़के ने चोरी-चुपके 16 अक्टूबर 2021 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह रचा लिया.

बेबी कुमारी, पीड़िता

यह खबर मिलते ही बेबी आनन-फानन में पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ससुराल वालों की ओर से बच्चे का खर्च नहीं दिया जा रहा है. पीड़िता मायके में रह रही है और न्याय के लिए लगातार थाने का चक्कर लगा रही है. नवादा पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. लगातार छापामारी अभियान जारी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक फरार है. उसके परिवार वालों ने कोर्ट से बेल करवा लिया है. युवक के घर पर दो बार छापेमारी की गयी है.

ये भी पढ़ें: नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, कोरोना के कारण पढ़ाई पर नहीं पड़ेग असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: नवादा में एक शिक्षक पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप (Nawada Teacher second marriage) लगा है. नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव (Narhat village of Narhat police station) की रहने वाली पीड़ित पहली पत्नी बेबी कुमारी ने नवादा महिला थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष निर्मला कुमारी से न्याय की गुहार लगायी है. बेबी कुमारी ने महिला थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र बकसौती गांव के निवासी रविंदर चौधरी के पुत्र सरकारी शिक्षक कमलेश कुमार कमल से उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 2006 में विवाह हुई थी.

ये भी पढ़ें: नवादा में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

कुछ दिन तब सब कुछ ठीक-ठाक चला. दोनों को एक बेटा भी है. बाद में ससुराव वालों द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी. लगातार पैसे की मांग से परेशान होने के बाद उसके माता-पिता ने कुछ पैसे दिये लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि उसके साथ मारपीट होने लगी. परेशान होकर बेबी ने थाने में आवेदन दिया है. 3 महीना बीत जाने बावजूद भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

5 अक्टूबर 2021 को ससुराल वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई. इसमें पति सहित ससुराल वाले पर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर महिला थाना ने 13 सितंबर 2021 को दोनों पक्ष को बुलाकर बॉन्ड भरवाया गया था. इसमें बिना तलाक लिये शादी पर रोक लगायी थी. इसी बीच बॉन्ड भरे जाने के कुछ दिन बाद ही लड़के ने चोरी-चुपके 16 अक्टूबर 2021 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह रचा लिया.

बेबी कुमारी, पीड़िता

यह खबर मिलते ही बेबी आनन-फानन में पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ससुराल वालों की ओर से बच्चे का खर्च नहीं दिया जा रहा है. पीड़िता मायके में रह रही है और न्याय के लिए लगातार थाने का चक्कर लगा रही है. नवादा पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. लगातार छापामारी अभियान जारी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक फरार है. उसके परिवार वालों ने कोर्ट से बेल करवा लिया है. युवक के घर पर दो बार छापेमारी की गयी है.

ये भी पढ़ें: नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, कोरोना के कारण पढ़ाई पर नहीं पड़ेग असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.