नवादा: साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने पूरे राज्य भर में 44 साइबर थाने खोलने का फैसला लिया था. शुक्रवार को एक के बाद एक कई साइबर थानों का उद्घाटन किया गया. पुलिस की ओर से दावा किया जा रह है कि अब साइबर फ्रॉड की खैर नहीं है.
नवादा में साइबर थाने का उद्घाटन: नवादा में भी साइबर क्राइम को लेकर एक अलग साइबर थाने की स्थापना की गई है जिसका नवादा एसपी अमरीश राहुल ने फीटा काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नवादा के कई इलाकों में साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं. पहले से कार्रवाई हो रही है लेकिन अब अलग थाना बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. साइबर थाना हर तरह की केस को देखेगी. नवादा में साइबर क्राइम ज्यादा है.'' - अंबरीश राहुल, नवादा एसपी
बोले एसपी- साइबर क्राइम पर कसेंगे नकेल: बता दें कि पुलिस लगातार साइबर क्राइम को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर छापेमारी की जाती है. साइबर क्राइम से बचने के लिए कई टेक्निकल सेल को भी सक्रिय किया गया है और ऐसे में नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि कुछ इलाकों साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है.
इस दौरान रजौली डीएसपी पंकज कुमार, नवादा डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, बुंदेलखंड थाना प्रभारी सहियार अख्तर, महिला थानाप्रभारी निर्मला भारतीय, मेजर मदन कुमार,नवादा थाना प्रभारी अरूण कुमार सहित जिले के सभी थाने के थाना प्रभारी एवं डीएसपी और दारोगा मौजूद थे.