ETV Bharat / state

न्यायिक मामलों के निपटारे में पटना और मुजफ्फरपुर के बाद नवादा को मिला तीसरा स्थान

जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मुफ्त में मामलों का निपटारा किया जाता है.

national public court in nawada
नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:40 AM IST

नवादा: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 261 मामलों का निष्पादन किया गया. बता दें कि 261 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन करते हुए नवादा को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है. वहीं, पटना को 560 मामलों का निष्पादन करते हुए पहला और मुजफ्फरपुर को 270 मामलों का निष्पादन करते हुए दूसरा स्थान मिला है.

नि:शुल्क होता है मामलों का निपटारा
जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय
लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है. इस अदालत में संपत्ति विवाद, बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले निःशुल्क निपटाए जाते हैं. जहां समय की भी बचत होती है. यही वजह है कि लोग इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'नवादा के लिए है बड़ी उपलब्धी'
जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश समीर कुमार का कहना है कि ये जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी है. जिसमें जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों का अहम योगदान रहा है. वहीं, लोक अदालत ने इस बार कुल 1456 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन किया है. जिसमें नवादा ने इस बार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है.

नवादा: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 261 मामलों का निष्पादन किया गया. बता दें कि 261 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन करते हुए नवादा को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है. वहीं, पटना को 560 मामलों का निष्पादन करते हुए पहला और मुजफ्फरपुर को 270 मामलों का निष्पादन करते हुए दूसरा स्थान मिला है.

नि:शुल्क होता है मामलों का निपटारा
जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय
लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है. इस अदालत में संपत्ति विवाद, बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले निःशुल्क निपटाए जाते हैं. जहां समय की भी बचत होती है. यही वजह है कि लोग इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'नवादा के लिए है बड़ी उपलब्धी'
जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश समीर कुमार का कहना है कि ये जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी है. जिसमें जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों का अहम योगदान रहा है. वहीं, लोक अदालत ने इस बार कुल 1456 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन किया है. जिसमें नवादा ने इस बार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है.

Intro:समरी- न्यायालय संबंधित मामले में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पूरे राज्य में 261 मामले का निष्पादित कर तीसरा स्थान हांसिल किया है।


नवादा। दिनों दिनों लोक अदालत की तरफ लोगों का झुकाव और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में न्यायालय संबंधित मामले में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पूरे राज्य में 261 मामले का निष्पादित कर तीसरा स्थान हांसिल किया है। वहीं पटना 560 और मुजफ्फरपुर 270 न्यायालय संबंधित मामले का निष्पादन कर प्रथम और द्वितीय स्थान किया है।


नवादा के लिए यह खास मायने इसलिए रखता है क्योंकि यह पटना और मुजफ्फरपुर के अपेक्षा काफी छोटा जिला रहते हुए यह उपलब्धि हांसिल की है। जिसमें जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों का अहम योगदान रहा है। बात दें कि लोक अदालत इसबार न्यायालय संबंधित मामले सहित कुल 1456 मामले का निष्पादन किया गया है।





Body:बिना शुल्क का होता है मामले का निपटारा

लोक अदालत एक फोरम है जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत में किसी भी प्रकार की कोर्ट शुल्क नहीं लगती।लोगों को कम खर्च में न्याय भी मिल जाता है। इस अदालत में संपत्ति विवाद,बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले निःशुल्क निपटाए जाते हैं। यही वजह है कि तभी लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं।

लंबित मामले खत्म करना है मक़सद

किसी न किसी मामले में आम लोग कोर्ट का चक्कर काटते रहते थे जिसमें उन्हें धन और समय की क्षति होती थी और मामले उलझे ही रहते थे जिससे कोर्ट पर दिनोंदिनों केस का बोझ बढ़ता ही जा रहा था जिसे देखते हुए लोक अदालत लगाकर लोगों को वर्षों से पड़े लंबित मामले को निपटाए जाते हैं। लोक अदालत यह सुनिश्चित करता है कि, देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या कोई अन्य परिस्थितियों के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाएं।

क्या कहते हैं वादी

10 साल से यह विवाद चल रहा था मेरे लड़के ने अपने मौसी के कहने पर हमारे साथ मारपीट किया था तब से केस चल रहा था बड़ा बाबू ने बताया कि लोक अदालत के बड़ा बाबू ने लोक अदालत कब आ रहे हो बताया तो यहां आए आज दोनों का खेल खत्म हो गया।



बाइट- निजामुद्दीन, वादी


क्या कहते है जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश

नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश समीर कुमार का कहना है कंप्रोमाइज की बुनियाद पर जितने निपटारा हो सके फुल लोकहित में है और कंप्रोमाइज से दोनों पक्षों को धन और समय की बचत होती है तथा त्वरित न्याय मिलते हैं नवादा का परफॉर्मेंस अच्छी रही है पिछले दो पदार्थों में पूरे राज्य में पांचवा स्थान पर रहा है जबकि पटना की तुलना में काफी छोटा जिला है।



बाइट- समीर कुमार, जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश, नवादा


क्या कहते हैं सचिव डीएलएसए

जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह का कहना है इस आयोजन में 11 घंटों का निर्धारण किया गया जिसमें हमारे एडीजी रैंक के 4 अधिकारी और सीजीएम रैंक के अधिकारी शामिल हुए मामले चाहे अपराधिक हो परिवारिक हो या दुर्घटना से संबंधित हो सभी मामले का निष्पादन इसमें किया जाता है लोक अदालत में जो निष्पादन होता है उससे समाज में शांति स्थापित होती है पिछले कुछ लोग अदालत से निष्पादन के आंकड़े लगातार बढ़ता जा रहा है इससे प्रतीत होता है कि जनता का विश्वास इस व्यवस्था में दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है जा रही है न्यायालय संबंधित मामले में जहां 2018 में 70-80 मामले निष्पादित करती थी वहीं 2019 में 240 का आसपास हुई और मुझे उम्मीद है कि इस बार हम ललोग पुराने आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए अधिक से अधिक मामले को निष्पादित करेंगे।

बाइट- प्रवीण कुमार सिंह, जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार




Conclusion:जिस तरह पिछले कुछ लोक अदालतों से निष्पादन के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है उससे यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की आनेवाले लोक अदालतों में निष्पादन के मामले में नवादा सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर ले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.