नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर समेत कई दस्तावेज भी बरामद किए गए. शनिवार को साइबर थाना नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में बगीचे में बैठकर साइबर गिरोह के बदमाश ने ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है. सूचना मिलते ही टीम का गठन कर दलबल के साथ गुरमा गांव में बगीचे की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी की क्रम में 9 मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया गया.
"गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में बगीचे में बैठकर साइबर गिरोह के बदमाश ने ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है. इसके बाद छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. किसी भी हाल में साइबर ठगी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा."- कल्याण आनंद, पुलिस उपाधीक्षक
इनकी हुई गिरफ्तारी: शत्रुघन कुमार उर्फ सोनू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सुनील प्रसाद, राजेश कुमार उम्र 32 वर्ष पिता जयराम सिंह, प्रभात कुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष पिता विजय कुमार, कवि प्रसाद उम्र 42 वर्ष पिता कालीचरण महतो, गोपाल दास उम्र 22 वर्ष पिता राजू रविदास, अनिल कुमार उम्र 24 वर्ष पिता कपिल चौधरी, अजय कुमार उर्फ शंकर उम्र 24 वर्ष पिता चरण दास, लक्ष्मण कुमार उम्र 19 वर्ष पिता महेश रविदास.
इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी बरामद
इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, SDPO प्रिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई