नवादा: हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों को हिंदी में कार्य करने की शपथ दिलाई.
'मातृ भाषा के सम्मान के लिए रहें प्रयत्नशील'
डीएम ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा हिंदी का सम्मान बढ़ाने और बनाए रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब जिला प्रशासन के अलावा आम लोग भी पढ़ने, लिखने और बोलने में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे.
'प्रचार प्रसार के लिए चलाया जाएगा मुहिम'
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए मुहिम चलाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कर्मी और अधिकारी हिंदी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
डीएम ने आगे कहा कि जिला प्रशासन के जो भी अधिकारी और कर्मी हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर कार्य करेगा, उसे प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.