नवादा: देशभर में लॉकडाउन जारी है. 21 दिनों का यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा. इस बीच कई लोग ऐसे हैं जिनकी परेशानी इसकी वजह से बढ़ गई है. ऐसे में कई लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं.
कुछ ऐसा ही कर रहे हैं शहर के जाने माने व्यवसायी राजीव सिन्हा. इस मौके पर वो अपनी टीम के साथ लोगों की मदद के लिए सड़क पर उतर गए हैं और गरीबों के बीच खाद्य सामग्री बांटने में जुट गए हैं.
बांट रहे खाद्य सामग्री
संकट की इस घड़ी में मदद का एक हाथ जरूरतमंदों के लिए बड़ा सहारा बन रहा है. ऐसे में राजीव सिन्हा की ओर से की जा पहल की सब तारीफ कर रहे हैं. खाद्य सामग्री के लिए बने पैकेट में उन चीजों को शामिल किया गया जिससे लोग दो वक्त के खाना खा सकें. इनमें 3 किलो चावल, 2 किलो आटा, आलू, 1 किलो दाल, आधा लीटर सरसों तेल, नामक और साबुन रखे गए हैं.
'150 कर्मियों को मिलेगा पूरा वेतन'
व्यावसायी सिन्हा भूखे, गरीब के लिए तो खाद्यान्न का वितरण कर ही रहे हैं, साथ ही उनके साथ काम करनेवाले कर्मियों का भी वो ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने अपने सभी 150 कर्मियों के वेतन न काटने का भरोसा दिया है और उन्हें घर पर रहने का ही आग्रह किया है. पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि वह ऐसे लोगों की सैलरी न काटें जो लॉकडाउन की वजह से घर से निकल नहीं पा रहे हैं. पीएम के इस आह्वान का पालन करते हुए इन्होंने ये फैसला किया है. जिसकी वजह से कर्मचारियों में सुकून देखा जा रहा है.