नवादा: आस्था के महापर्व छठ के बीते हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन शहर में अभी तक फैली गंदगी साफ नहीं हो सकी है. जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. आसपास रहनेवाले दुकानदारों का कहना है कि कूड़े- कचड़े से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास रहनेवाले लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.
कूड़े-कचड़े का अंबार
शहर के सब्ज़ी बाजार, पुरानी बाजार रोड, मेन रोड, कचहरी रोड, पंपु चौक और गोला रोड की स्थिति बद से बदतर है. बात नगर निगम की करें या जिलाधिकारी की, अभी तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि छठ को लेकर बाजार में विशेष रूप से दुकानें लगाई गई थी. जिसकी वजह से और दिनों की अपेक्षा अधिक कूड़ा जमा हो गया हो गए. लेकिन अभी तक उसकी सफाई नहीं हुई है. प्रशासन को जल्द से जल्द कचड़े को साफ़ कर शहर को स्वच्छ बनाना चाहिए ताकि आमलोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.