ETV Bharat / state

नवादा: खुदाई में मिलीं पौराणिक मूर्तियां, पुरातत्व विभाग की टीम ने लिया जायजा - Archeology department

बिहार राज्य पुरातत्व विभाग से आये दो तकनीकी सहायकों हर्ष रंजन कुमार और डॉ. राजा अंबेडकर ने तालाब से मिले प्राचीन मूर्तियों का जायजा तो लिया. इसके अलावा गांव में घूम-घूम कर पहले प्राप्त मूर्तियों के अवशेष को देखा, उसकी मापी ली और ग्रामीणों से समाय गांव के बारे में जानकारी ली.

village
village
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:15 PM IST

नवादाः जिले के सदर प्रखंड स्थित समाय गांव में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब की खुदाई के दौरान पौराणिक मूर्तियां मिली है. जिसके बाद बिहार राज्य पुरातत्व विभाग से जांच के लिए टीम भेजी गई है. पुरातत्व विभाग की टीम ने तालाब से निकली प्राचीनकालीन मूर्तियों का जायजा लिया.

village
खुदाई में मिली मूर्ति

तालाब की खुदाई के दौरान मिली पौराणिक मूर्तियां
हालांकि, प्राचीन अवशेष कितनी साल पुरानी है और इसकी ऐतिहासिक पहलू क्या है. इसपे पुरातत्व विभाग ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है, पर इतना जरूर कहा है कि यहां से मिली मूर्तियों के जांच से कुछ नए ऐतिहासिक जानकारी मिल सकती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार राज्य पुरातत्व विभाग की टीम कर रही जांच
बिहार राज्य पुरातत्व विभाग से आये दो तकनीकी सहायकों हर्ष रंजन कुमार और डॉ. राजा अंबेडकर ने तालाब से मिले प्राचीन मूर्तियों का जायजा तो लिया. इसके अलावा गांव में घूम-घूम कर पहले प्राप्त मूर्तियों के अवशेष को देखा, उसकी मापी ली और ग्रामीणों से समाय गांव के बारे में जानकारी ली.

village
मूर्तियों का जायजा लेती पुरातत्व विभाग की टीम

गांव में घूमघूम कर लिया मूर्तियों का मापी
बात दें कि समाय गांव में पहले भी खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिल चुकी है. जिसमें से कुछ मूर्तियां नारदी संग्रहालय में सहेजकर रखी गई है. ग्रामीण का कहना है कि यह गांव काफी प्राचीन समय से बसा हुआ है. यहां प्राचीन मूर्तियां मिलती रहती है. जिस प्रकार से यहां धार्मिक मूर्तियां मिल रही ,है उससे लोगों का यही मानना है कि यह स्थान पहले धर्मस्थान रही होगी.

नवादाः जिले के सदर प्रखंड स्थित समाय गांव में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब की खुदाई के दौरान पौराणिक मूर्तियां मिली है. जिसके बाद बिहार राज्य पुरातत्व विभाग से जांच के लिए टीम भेजी गई है. पुरातत्व विभाग की टीम ने तालाब से निकली प्राचीनकालीन मूर्तियों का जायजा लिया.

village
खुदाई में मिली मूर्ति

तालाब की खुदाई के दौरान मिली पौराणिक मूर्तियां
हालांकि, प्राचीन अवशेष कितनी साल पुरानी है और इसकी ऐतिहासिक पहलू क्या है. इसपे पुरातत्व विभाग ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है, पर इतना जरूर कहा है कि यहां से मिली मूर्तियों के जांच से कुछ नए ऐतिहासिक जानकारी मिल सकती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार राज्य पुरातत्व विभाग की टीम कर रही जांच
बिहार राज्य पुरातत्व विभाग से आये दो तकनीकी सहायकों हर्ष रंजन कुमार और डॉ. राजा अंबेडकर ने तालाब से मिले प्राचीन मूर्तियों का जायजा तो लिया. इसके अलावा गांव में घूम-घूम कर पहले प्राप्त मूर्तियों के अवशेष को देखा, उसकी मापी ली और ग्रामीणों से समाय गांव के बारे में जानकारी ली.

village
मूर्तियों का जायजा लेती पुरातत्व विभाग की टीम

गांव में घूमघूम कर लिया मूर्तियों का मापी
बात दें कि समाय गांव में पहले भी खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिल चुकी है. जिसमें से कुछ मूर्तियां नारदी संग्रहालय में सहेजकर रखी गई है. ग्रामीण का कहना है कि यह गांव काफी प्राचीन समय से बसा हुआ है. यहां प्राचीन मूर्तियां मिलती रहती है. जिस प्रकार से यहां धार्मिक मूर्तियां मिल रही ,है उससे लोगों का यही मानना है कि यह स्थान पहले धर्मस्थान रही होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.