नवादा: बिहार में सड़क पर चलती बेटियां अब सुरक्षित नहीं है. यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बीच सड़क से लड़कियों को उठाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है. जहां नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (molestation with minor in Nawada) किया गया है. बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रही नाबालिग को उठाकर ट्रक चालक और खलासी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद मामला उजागर होते ही गोविंदपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौका पाकर खलासी भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- नेपाल से लौट रही नाबालिग से बगहा में गैंगरेप, होने वाले पति के सामने वारदात को दिया अंजाम
नवादा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली एक नाबालिग रात में सड़क किनारे जा रही थी. तभी ट्रक से जा रहे चालक और खलासी ने नाबालिग को उठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस की टीम जांच में जुट गई. इन दिनों बिहार में अपराध के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे आमलोगों में भय का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी अपराध की घटना में कमीं नहीं आ रही है.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई. गोविंदपुर पुलिस ने जांच के क्रम में एक ट्रक से संदिग्ध अवस्था में नाबालिग बच्ची को बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौका पाकर आरोपी खलासी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार ट्रक चालक उदय यादव को पुलिस कब्जे में लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को गोविंदपुर थाना बुलाया है. जहां गोविंदपुर थाने की पुलिस पीड़िता और उनके परिजन को थाने के अंदर रखकर उससे लगातार पुछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में नाबालिग से गैंगेरप: शौच करने गई थी, उठाकर खेत में ले गए दरिंदे, गैंगरेप कर बनाया वीडियो