नवादाः कौआकोल प्रखंड के महुडर गांव में बुधवार को पूर्व मुखिया चमारी मांझी की चौथी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया. पूर्व मुखिया के पुत्र व हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन और सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी मौजूद रहे.
सिंचाई के लिए सुविधा की मांग
मंत्री और विधायक सहित अन्य लोगों ने पूर्व मुखिया की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उसके बाद जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में अशोक मांझी ने कौआकोल में अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यालय खोलने और सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बांध बनाकर और नदियों के पानी को संग्रह कर किसानों के खेतों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने की मांग की. मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी जिला एवं प्रखंड की विभिन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर दी गई जगह, तेजस्वी ने मुख्य सचिव और DM से की थी बात
'हर खेत तक पहुंचेगा पानी'
मंत्री डॉ. सुमन ने कहा कि कृषि बिहार की आत्मा है. कृषि के क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार काफी कटिबद्ध है. इसी को लेकर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक हर खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर सरकार प्लानिंग कर रही है एवं वाटर टैंक बनाकर पाइप के जरिये खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय समस्याओं का भी शीघ्र निष्पादन करने का भरोसा दिलाया.