ETV Bharat / state

नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 6 आरोपी को गिरफ्तार किया

नवादा में एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 6 आरोपी को गिरफ्तार किया (6 Accused Arrested In Nawada) है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार निर्माण करने वाली सामग्री बरामद की है. वहीं अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में गन फैक्ट्री का भांडाफोड़
नवादा में गन फैक्ट्री का भांडाफोड़
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:12 PM IST

नवादा (अकबरपुर): बिहार के नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini Gun Factory Busted In Nawada) हुआ है. अकबरपुर पुलिस और पटना एसटीएफ टीम ने सोमवार की देर रात फरहा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया है. इस दौरान छह निर्मित और तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ 106 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर गन फैक्ट्री के संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामनवमी को लेकर जिले में अपराधियों के विरुद्ध सूचना का संकलन कर कार्रवाई आरंभ की गयी है. इस क्रम में फरहा गांव में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर प्रेट्रोलिग कर रहे एएसआई दिनेश रजक, थानाध्यक्ष अजय कुमार और एसटीएफ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

हथियार बनाने वाला सामान बरामद: पुलिस की टीम ने फरहा के रिटायर्ड फोजी अमरेश कुमार और मो. नदीम के किराये के मकान में छापामारी कर मुंगेर मेड के नाम से मशहूर 6 निर्मित और 3 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, 106 जिंदा कारतूस, एक बैरल, 10मोबाइल, चार्जर, 41 रेती, 6 मैगजीन पाइप, विभिन्न बैंकों का 6 पासबुक, बड़ा और छोटा लेथ मशीन, ग्रेडिंग ग्रिल मशीन समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामानों को बरामद किया गया.

अवैध हथियार निर्माण कर रहे 6 गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से हथियार बनाने वाले मुंगेर के मिस्री मो. इम्तेयाज, मो. शहनवाज, मो. ऐनुल और एक अन्य के साथ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मो. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर मिनी फैक्ट्री के संचालक बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के तकिया पर निवासी मिस्टर उर्फ मो. आलमगिर अंसारी, पिता मो. खुर्शीद अंसारी नवादा को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसटीएफ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: पुलिस ने मकान मालिक मो. नदीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. उनकी संलिप्तता पाये जाने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि अकबरपुर पुलिस को हथियार बरामदगी में मिली सफलता से ऐसे तत्वों को बड़ी सबक मिलेगी. इससे अपराध और अपराधियों का मनोबल पर विराम लग सकेगा. छापामारी में एस आई कमलदेव सिंह, श्रवण कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश रजक समेत अन्य अधिकारियों और पुलिस के जवानों के साथ एसटीएफ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा (अकबरपुर): बिहार के नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini Gun Factory Busted In Nawada) हुआ है. अकबरपुर पुलिस और पटना एसटीएफ टीम ने सोमवार की देर रात फरहा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया है. इस दौरान छह निर्मित और तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ 106 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर गन फैक्ट्री के संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामनवमी को लेकर जिले में अपराधियों के विरुद्ध सूचना का संकलन कर कार्रवाई आरंभ की गयी है. इस क्रम में फरहा गांव में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर प्रेट्रोलिग कर रहे एएसआई दिनेश रजक, थानाध्यक्ष अजय कुमार और एसटीएफ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

हथियार बनाने वाला सामान बरामद: पुलिस की टीम ने फरहा के रिटायर्ड फोजी अमरेश कुमार और मो. नदीम के किराये के मकान में छापामारी कर मुंगेर मेड के नाम से मशहूर 6 निर्मित और 3 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, 106 जिंदा कारतूस, एक बैरल, 10मोबाइल, चार्जर, 41 रेती, 6 मैगजीन पाइप, विभिन्न बैंकों का 6 पासबुक, बड़ा और छोटा लेथ मशीन, ग्रेडिंग ग्रिल मशीन समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामानों को बरामद किया गया.

अवैध हथियार निर्माण कर रहे 6 गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से हथियार बनाने वाले मुंगेर के मिस्री मो. इम्तेयाज, मो. शहनवाज, मो. ऐनुल और एक अन्य के साथ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मो. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर मिनी फैक्ट्री के संचालक बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के तकिया पर निवासी मिस्टर उर्फ मो. आलमगिर अंसारी, पिता मो. खुर्शीद अंसारी नवादा को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसटीएफ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: पुलिस ने मकान मालिक मो. नदीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. उनकी संलिप्तता पाये जाने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि अकबरपुर पुलिस को हथियार बरामदगी में मिली सफलता से ऐसे तत्वों को बड़ी सबक मिलेगी. इससे अपराध और अपराधियों का मनोबल पर विराम लग सकेगा. छापामारी में एस आई कमलदेव सिंह, श्रवण कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश रजक समेत अन्य अधिकारियों और पुलिस के जवानों के साथ एसटीएफ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.