ETV Bharat / state

नवादा: अवैध खदान में फिर धंसा चाल, एक मजदूर की हुई मौत

नवादा में खदान में चाल धंसने (Mine Collapsed in Nawada) से एक किशोर मजदूर की मौत के साथ-साथ दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान 13 वर्षीय नीरज चौधरी के रूप में हुई है. घायलों की पहचान गुड़िया देवी और उसके पति मनु चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अवैध खदान में फिर धंसा चाल
अवैध खदान में फिर धंसा चाल
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:14 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में खदान में चाल धंसने से एक किशोर मजदूर की मौत (Laborer Died in Mine Collapse) हो गई. जिला के रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान की घटना बताई जा रही है. चाल धंसने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाया गया है. मृतक की पहचान 13 वर्ष के नीरज चौधरी के रूप में हुई है. घायलों की पहचान गुड़िया देवी और उसके पति मनु चौधरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में कोयला खदान ढहने से चार लोगों के फंसे होने की आशंका

चाल धंसने से दो लोग घायल: मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर और घायल दंपती झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जौनपुर गांव निवासी बताया जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन की, लेकिन खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है. दो घटनाएं शारदा माइंस में हुई थी. वहीं, कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था.

पहले भी ऐसी हो चुकी है घटना: हालांकि पूर्व की घटनाओं में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका था. लगातार घटना होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग इस पर रोक लगाने में विफल हो रहा है. ताजा घटना के बाबत प्रशासन का पक्ष अब तक सामने नहीं आ सका है. लेकिन ग्रामीण घटना की पुष्टि कर रहे हैं.

जंगल में छिप जाते हैं खनन माफिया: घना जंगल होने के कारण बाहरी अधिकारी और पुलिस फोर्स के आवागमन की आहट जैसे ही अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों और माफिया को मिलती है. सीधा वह अपना सारा सामान लेकर घने जंगल में छिप जाते हैं. जिससे बाहरी पुलिस फोर्स, अधिकारियों को सफलता हाथ नहीं लगती है. इस संबंध में रजौली वन विभाग के फॉरेस्टर राजकुमार पासवान ने बताया कि हादसा होने का जानकारी मिली है. वन विभाग के कर्मियों को क्षेत्रों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा में खदान में चाल धंसने से एक किशोर मजदूर की मौत (Laborer Died in Mine Collapse) हो गई. जिला के रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान की घटना बताई जा रही है. चाल धंसने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाया गया है. मृतक की पहचान 13 वर्ष के नीरज चौधरी के रूप में हुई है. घायलों की पहचान गुड़िया देवी और उसके पति मनु चौधरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में कोयला खदान ढहने से चार लोगों के फंसे होने की आशंका

चाल धंसने से दो लोग घायल: मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर और घायल दंपती झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जौनपुर गांव निवासी बताया जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन की, लेकिन खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है. दो घटनाएं शारदा माइंस में हुई थी. वहीं, कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था.

पहले भी ऐसी हो चुकी है घटना: हालांकि पूर्व की घटनाओं में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका था. लगातार घटना होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग इस पर रोक लगाने में विफल हो रहा है. ताजा घटना के बाबत प्रशासन का पक्ष अब तक सामने नहीं आ सका है. लेकिन ग्रामीण घटना की पुष्टि कर रहे हैं.

जंगल में छिप जाते हैं खनन माफिया: घना जंगल होने के कारण बाहरी अधिकारी और पुलिस फोर्स के आवागमन की आहट जैसे ही अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों और माफिया को मिलती है. सीधा वह अपना सारा सामान लेकर घने जंगल में छिप जाते हैं. जिससे बाहरी पुलिस फोर्स, अधिकारियों को सफलता हाथ नहीं लगती है. इस संबंध में रजौली वन विभाग के फॉरेस्टर राजकुमार पासवान ने बताया कि हादसा होने का जानकारी मिली है. वन विभाग के कर्मियों को क्षेत्रों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.