नवादा: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवादा में बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्द ही स्वीकृति दे दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने लगाई मुहर
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक कार्यक्रम में शिरकत करने नवादा पहुंचे थे. जहां हिसुआ से विधायक अनिल सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने मंत्री से नवादा में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रेसवार्ता के दौरान उनकी मांग पर मुहर लगाते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी.
विधायक अनिल सिंह को मिली जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विधायक अनिल सिंह को इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर जल्दी ही स्वीकृति दे दी जाएगी.
पहले भी की जा चुकी थी मांग
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हम घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहते है. हम जो भी घोषणा करते हैं उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विधायक अनिल सिंह ने नवादा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पत्र लिखकर आग्रह किया था. लेकिन उसपर कोई अमल नहीं हुआ.
-
#कटिहार: दो भवनों का शिलान्यास करते हुए बोले मंत्री प्रेम कुमार- एक पौधा जरूर लगाएं#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Z0KBNNKrbe
">#कटिहार: दो भवनों का शिलान्यास करते हुए बोले मंत्री प्रेम कुमार- एक पौधा जरूर लगाएं#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019
https://t.co/Z0KBNNKrbe#कटिहार: दो भवनों का शिलान्यास करते हुए बोले मंत्री प्रेम कुमार- एक पौधा जरूर लगाएं#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019
https://t.co/Z0KBNNKrbe
छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
लेकिन अब यहां बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रबंधन राज्य सरकार को सही समय पर जमीन उपलब्ध करा कर भेजे ताकि राज्य सरकार उसे केंद्र सरकार तक जल्दी से भेज सके.