नवादा: नरहट थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की शादी 10 साल पहले बंडाचक स्थित विकासपुर के रहने वाले धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी. विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे. 16 अप्रैल की सुबह 4 बजे उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई. वारदात के बाद से ही आरोपी ससुराल वाले फरार हो गए.
मृतक महिला के 2 बच्चे
इस संबंध में विवाहिता के पिता ने नरहट थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालाकि पुलिस को शव उठाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. मृतक महिला के दो बच्चे हैं जिसकी उम्र 5 साल और ढाई साल है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, शव भी कर दिया गायब
पति समेत 7 लोगों पर हत्या का आरोप
विवाहिता की हत्या के मामले में मृतक के पिता अमोद यादव ने नरहट थाने में आवेदन देकर पति धर्मेंद्र यादव, ससुर मिथलेश यादव, सास आकाश देवी समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. थाने में दिए आवेदन में मृतक के पिता ने बतायाा है कि अपनी बेटी की शादी करीब दस साल पहले नरहट थाना क्षेत्र के विकासपुर निवासी धर्मेंद्र यादव के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बार-बार मारपीट करते रहते थे.
ये भी पढ़ें- रात 9 बजे पिता को खाना खिलाकर खेत से लौटा बेटा, सुबह किसान की मिली लाश
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, आरोपी सास और एक गोतनी नीतू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बच्चों को भी पुलिस ने बरामद कर नाना-नानी को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या कैसे हुई इसका खुलासा होगा. मामले की जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.