ETV Bharat / state

नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी

नवादा में यात्रियों से भरी बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 40 लोग घायल (Many People Injured in Road Accident in Nawada) हो गए. बस में सवार अधिकतर यात्री बीपीएससी के परीक्षार्थी थे.

नवादा में सड़क दुर्घटना
नवादा में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 2:19 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की (Road Accident in Nawada ) जानकारी मिली है. इसमें करीब 40 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार को यहां बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर. यात्रियों से भरी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बस में सवार कई लोग घायल हो गए. बस में अधिकर यात्री बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. यह घटना नवादा के फतेहपुर के पास की है.

ये भी पढ़ेंः नवादा में इलाज करवा कर लौट देवर-भाभी को बस ने कुचला, महिला की मौत

नवादा में सड़क दुर्घटना

खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्करः खड़े नवादा के पास सड़क हादसे में 40 यात्रियों के जख्मी होने की सूचना मिली है. इसमें अधिकांश बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवादा के फतेहपुर के पास झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही श्री विष्णु रथ ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. बस रोजाना की तरह झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही थी. इसी बीच नवादा के फतेहपुर गांव के पास दूसरी बस ने विष्णु रथ बस को चकमा दे दिया. इससे चालक ने गति पर नियंत्रण खो दिया और किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. इससे विष्णु रथ पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए. बस मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि बस पर सवार अधिकांश यात्री बीपीएससी के परीक्षार्थी थे.

यात्रियों को आई है मामूली चोटेंः इस घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर भागने लगा, लेकिन दीपनगर थाना पुलिस ने बस को अपने क्षेत्र इलाके में जब्त कर लिया है. बस की हालत को देखकर यह पता लगाया जा सकता है टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. हालांकि बस के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में सभी को मामूली चोटें आई है. उन्होंने किसी को गंभीर चोट लगने से इंकार किया है. घटना के बाद बस पर सवार सभी यात्री इधर उधर चले गए हैं.

नवादाः बिहार के नवादा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की (Road Accident in Nawada ) जानकारी मिली है. इसमें करीब 40 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार को यहां बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर. यात्रियों से भरी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बस में सवार कई लोग घायल हो गए. बस में अधिकर यात्री बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. यह घटना नवादा के फतेहपुर के पास की है.

ये भी पढ़ेंः नवादा में इलाज करवा कर लौट देवर-भाभी को बस ने कुचला, महिला की मौत

नवादा में सड़क दुर्घटना

खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्करः खड़े नवादा के पास सड़क हादसे में 40 यात्रियों के जख्मी होने की सूचना मिली है. इसमें अधिकांश बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवादा के फतेहपुर के पास झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही श्री विष्णु रथ ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. बस रोजाना की तरह झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही थी. इसी बीच नवादा के फतेहपुर गांव के पास दूसरी बस ने विष्णु रथ बस को चकमा दे दिया. इससे चालक ने गति पर नियंत्रण खो दिया और किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. इससे विष्णु रथ पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए. बस मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि बस पर सवार अधिकांश यात्री बीपीएससी के परीक्षार्थी थे.

यात्रियों को आई है मामूली चोटेंः इस घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर भागने लगा, लेकिन दीपनगर थाना पुलिस ने बस को अपने क्षेत्र इलाके में जब्त कर लिया है. बस की हालत को देखकर यह पता लगाया जा सकता है टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. हालांकि बस के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में सभी को मामूली चोटें आई है. उन्होंने किसी को गंभीर चोट लगने से इंकार किया है. घटना के बाद बस पर सवार सभी यात्री इधर उधर चले गए हैं.

Last Updated : Sep 30, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.